November 23, 2024

Rajasthan: करौली में बांध में डूबने से युवक की मौत, परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया आरोप

0

करौली/जयपुर.

करौली के कैलादेवी मार्ग स्थित अतेवा गांव के कजलिया बांध में एक युवक की डूबने से मौत हो गई। करीब करीब 13-14 घंटे की मशक्त के बाद एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन की टीम ने मृतक के शव को तालाब से बाहर निकाला जा सका। मृतक के परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस चोरी के केस में उसे परेशान कर रही थी, उससे बचने के प्रयास में युवक बांध में डूब गया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने करौली-कैलादेवी मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया।

सूचना पर एएसपी सुरेश जैफ समेत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया। एएसपी सुरेश जैफ ने बताया कि अतेवा के कजलिया बांध में भूर सिंह (30) पुत्र घमंडी निवासी डलापुरा की कजलिया बांध में डूबने से मौत हो गई। आपदा प्रबंधन और पुलिस की टीम ने रविवार को युवक शव बांध से बाहर निकाला। घटना से गुस्साए ग्रामीण और परिजनों ने करौली-कैलादेवी मार्ग पर शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।   ग्रामीण और परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। प्रदर्शनकारियों ने कैला देवी थाना पुलिस के खिलाफ कार्रवाई, 50 लाख का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed