November 23, 2024

लैंड फॉर जॉब मामले में कल तेजस्वी यादव से पूछताछ करेगी ED

0

पटना

नौकरी के बदले जमीन मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। कल पटना पहुंची ईडी की टीम लालू यादव से पूछताछ की  ये पूछताछ पटना स्थित ईडी दफ्तर में हुई । लालू यादव अपनी बेटी मीसा भारती के साथ प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालय पहुंचे थे । इस दौरान आरजेडी कार्यकर्ताओं का भारी हुजूम मौजूद रहा। नौकरी के बदले जमीन घोटाले में अब लालू यादव के बेटे और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से भी पूछताछ होगी. ईडी ने तेजस्वी को कल (मंगलवार, 30 जनवरी) को दफ्तर बुलाया है. इससे पहले तेजस्वी यादव को 22 दिसंबर और पांच जनवरी को समन जारी किया गया था लेकिन वो पेश नहीं हुए थे. ईडी ने आज लालू यादव से पूछताछ की है.
इससे पहले 23 दिसंबर को ईडी ने बिहार के तत्कालीन उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी प्रसाद को समन जारी किया था। जांच एजेंसी ने 11 अप्रैल, 2023 को तेजस्वी से आठ घंटे तक पूछताछ की थी। लेकिन यह दूसरी बार है कि इस मामले में राजद अध्यक्ष लालू यादव को तलब किया है। ईडी का मामला सीबीआई की एफआईआर पर आधारित है जिसमें आरोप लगाया गया था कि 2008-09 में जब प्रसाद रेल मंत्री थे तो जमीन के बदले लोगों को रेलवे की नौकरियां दी गईं। लालू के अलावा, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटियां मीसा भारती और हेमा यादव के साथ-साथ उन 12 लोगों का भी नाम है, जिन्हें 2008-09 में रेलवे में नौकरी दी गई थी।

ईडी ने मार्च 2023 में लालू और उनके परिवार के सदस्यों के परिसरों की तलाशी ली थी। और दावा किया था कि उसने बेहिसाब 1 करोड़ रुपये नकद जब्त किए। और राजद परिवार से अपराध की आय में 600 करोड़ रुपये का पता लगाया। एजेंसी ने तब 24 स्थानों पर तलाशी ली थी, जिसके दौरान उसे 1900 डॉलर की विदेशी मुद्रा, 540 ग्राम सोने की बुलियन और 1.5 किलोग्राम से अधिक सोने के आभूषण भी बरामद हुए थे।

इससे पहले ईडी ने नौकरी के बदले जमीन मामले में पूछताछ के लिए 29 जनवरी को लालू यादव और आज 30 जनवरी का तेजस्वी यादव से पूछताछ के लिए समन भेजा था। इस मामले में एक और चार्जशीट भी दायर हो चुकी है। जिसपर  दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट ने 27 जनवरी को सुनवाई करते हुए।  9 फरवरी को अगली सुनवाई तय की है। जिसमें राबड़ी देवी और मीसा यादव समेक उन तमाम आरोपियों को कोर्ट में पेश होना है जिनके खिलाफ जांच एजेंसी ईडी के द्वारा चार्जशीट दाखिल की गई थी।
 

वहीं इस मामले पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि देश की जनता जानती है। कि ये भ्रष्टाचारी लोग हैं। भ्रष्टाचार इनके लिए गहना है… मैं तेजस्वी यादव से आग्रह करना चाहता हूं कि वे बिहार के युवाओं को ये तंत्र बता दें कि डेढ़ साल के अंदर करोड़पति कैसे बनते हैं?

ईडी की पूछताछ पर एनडीए सरकार पर हमला करते हुए मीसा भारती ने कहा कि इसमें कोई नई बात नहीं है. जब उनको लगता है कि अब बस भेज दो उनके परिवार को समन तो वो भेज देते हैं. वह इस तरह का ग्रीटिंग कार्ड भेज देते हैं. मीसा ने कहा कि इससे सिर्फ हमारा ही परिवार नहीं, बल्कि देश में जितने भी विपक्ष के लोग हैं, सभी को परेशान किया जा रहा है. विपक्ष में जो लोग उनके साथ नहीं आ रहे हैं, उनको ये समन भेज देते हैं. उधर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिए बिना तीखा हमला किया है.

उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि मेरे पापा को आज कुछ हुआ तो इसका जिम्मेदार गिरगिट के साथ साथ सीबीआई-ईडी और इनके मालिक होंगें. रोहिणी ने अपने दूसरे ट्वीट में ईडी के अधिकारियों को कोसते हुए लिखा कि 'सब को पता है पापा की हालात, बिना सहारे चल नहीं सकते. फिर भी बिना उनके सहायक के गेट के अंदर घुसा लिया. request करने के बाद भी नहीं जाने दिया मिसा दी या उनके एक सहायक को. pls आप लोग मेरी मदद करें.'

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed