खोहर ग्राम में स्थित प्राचीन शिव मूर्ति चोरी से क्षेत्र में मचा हड़कंप
सतना
कोटर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खोहर स्थित प्राचीन सिद्ध गैवीनाथ शिव मंदिर से शिव शंकर भोले नाथ की मूर्ति चोर चुरा कर ले गए। इस घटना सूचना तब लगी जब हमेशा की तरह पुजारी सुबह 5:00 बजे पूजा अर्चन वंदन आरती करने पंहुचे तो मंदिर में शिव शंकर की मूर्ति नहीं थी। तब राजभान सिंह पुजारी ने इसकी सूचना गांव वालों को को दी। गांव वालों ने इसकी जानकारी युवा समाजसेवी विक्रम सिंह विशेन को दी।
विक्रम सिंह ने मूर्ति चोरी की घटना को कोटर थाना पुलिस को दी। कोटर थाना प्रभारी श्रीराम सनौडीया सहित पुलिस बल घटना सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे। मूर्ति चोरी करने वाले की खोजबीन शुरू। लोगों ने बताया कि काफी प्राचीन मंदिर कई साल पुराना शिव मंदिर है जो गैवीनाथ शिव भगवान के नाम से प्रसिद्ध प्राचीन मंदिर खोहर में कई बरसों से पुराना स्थित है, लोगों ने बताया कि गांव की आस्था इस मंदिर से काफी जुड़ी हुई थी वहां के लोग स्थित रहे अरुणेंद्र सिंह, पप्पू सिंह, सुखेंद्र सिंह, गुड्डा पाल, विक्रम सिंह, भारगेंद्र सिंह, दामोदर सिंह, मोहनलाल प्रजापति, महेश सिंह, सोमनाथ सिंह, ललाई विश्वकर्मा आदि लोगों ने मंदिर के बारे में जानकारी दें।