Rajasthan: पश्चिमी राजस्थान को मिलेगी सौगात, जोजरी नदी को स्वच्छ बनाने की योजना जल्द- केंद्रीय मंत्री शेखावत
जोधपुर.
गजेंद्र शेखावत ने बताया कि जोधपुर और बाड़मेर सीमा तक जोजरी नदी के गंदे पानी का संकट है। इस संकट के समाधान की सौगात जल्द मिलने जा रही है। हम इस संकट के समाधान के लिए भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित एक योजना लेकर आ रहे हैं, जिसमें एक बड़ी धनराशि खर्च कर न केवल जोजरी के पानी के प्रदूषण की समस्या का स्थाई समाधान करेंगे, अपितु उसके माध्यम से नदी में साफ जल बहेगा।
साफ जल बहने के चलते नदी के पानी का उपयोग किया जा सकेगा। कुओं में प्रदूषण की पानी में बनी है, उस समस्या से भी निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि जो जमीन डिग्रेड हुई है, उससे भी निजात मिलेगी। जोधपुर से लेकर अराबा तक का सारा क्षेत्र इस प्रदूषण के संकट से गुजर रहा है। यह संकट जल्द समाप्त होगा, ऐसा मुझे भरोसा और विश्वास है। उन्होंने कहा कि मैं जल्द इस विषय को लेकर भी आप सब लोगों के बीच में उपस्थित होऊंगा। फेसबुक लाइव में शेखावत ने संशोधित पीकेसी-ईआरसीपी लिंक प्रोजेक्ट की विस्तार से जानकारी दी और पूर्व में इस प्रोजेक्ट को लेकर आ रहीं बाधाओं को बताया।