September 22, 2024

Sirohi: अलग-अलग शहरों से 89 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला, पुलिस ने आरोपी को अहमदाबाद से किया गिरफ्तार

0

सिरोही.

पुलिस के अनुसार आरोपी आले दर्जे का घोखबाज है। वह बड़े-बड़े शहरों में जाकर एक बड़ी फर्म खोलता था तथा व्यापारियों से माल खरीदता था। शुरुआत में एक दो बार समय पर पेमेंट का भुगतान करता था। इसके बाद व्यापारियों को विश्वास में लेकर एक साथ ज्यादा माल उधार खरीदकर लेता था तथा मौका देखकर वहां से माल को किसी वाहन में भरकर दूसरे शहर में ले जाकर बेच देता था।

बता दें कि उसके बाद फरार होकर दूसरी जगह जाकर इसी प्रकार की घटना करता था। आरोपी द्वारा सरूपगंज में करीब 8 लाख रुपए की धोखाधड़ी, पिण्डवाड़ा में करीब 11 लाख की धोखाधड़ी तथा दिल्ली में करीब 70 लाख की धोखाधड़ी की थी। आरोपी से बरामदगी कारवाई जारी है। पुलिस आरोपी द्वारा कहां-कहां धोखाधड़ी की गई इसके बारे विस्तृत पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार इस मामले में पीड़ित द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई कि उसकी मोतीलाल ब्रिजमोहन के नाम से रजिस्टर्ड फर्म है। जिसमें कॉस्मेटिक आइटम, बीड़ी, तम्बाकु, गुटखा का होलसेल की बिक्री करता है। गत 12 जनवरी 2024 को हंसमुख कुमार के नाम का व्यापारी जिसकी फर्म कृष्णा इन्टर प्राइजेज जीएसटी नंबर 08BCGPH3616GIZT पता इंडस्ट्रियल ऐरिया स्वरूपगंज आई हुई है। यह व्यापारी उसकी फर्म से कास्मेटिक आइटम, बीड़ी तम्बाकु, गुटका कीमत करीब 2.53 लाख रुपये का सामान दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed