September 22, 2024

बीजापुर-सुकमा सीमा पर नक्सली गोलीबारी में तीन जवानों का बलिदान, 15 घायल

0

बीजापुर-सुकमा.

बीजापुर-सुकमा सीमा पर जोनागुड़ा और अलीगुड़ा के पास नक्सलियों के साथ गोलीबारी में तीन जवान बलिदान हो गए। वहीं, 15 जवान घायल हैं। घायल जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह वही जगह है, जहां 2021 में 23 जवानों की जान गई थी। जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने टेकुलगुडम कैंप पर मंगलवार सुबह अचानक से हमला कर दिया। इस घटना में कुल 18 जवान घायल हुएा।

जिसमें से तीन जवान बलिदान हो गए। घायल जवानों को चोपर से जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। चार जवानों की हालत गंभीर है, जिन्हें रायपुर रेफर किया गया है। कोबरा बटालियन और डीआरजी के जवानों के साथ अब भी मुठभेड़ जारी है। घायल जवानों ने बताया कि सुकमा पुलिस ने टेकुलगुडम में सुरक्षाबल के जवानों आज ही नया कैंप खोला है। कैंप के पास जोनागुडा-अलीगुडा की ओर एसटीएफ और डीआरजी के जवान गस्त सर्चिंग पर निकले थे। इस दौरान माओवादी ने फायरिंग कर दी। जवानों ने भी माओवादी फायरिंग का मूंहतोड़ जवाब देते हुये जवाबी कार्रवाई की। सुरक्षा बल के बढ़ते दबाव को देखकर माओवादी जंगल की आड़ लेकर भाग गये।

जवान बलिदान
0- आरक्षक देवन सी,  201 कोबरा
0- आरक्षक पवन कुमार, 201 कोबरा
0- आरक्षक लाम्बधर सिन्हा, 150 सीआरपीएफ

घायलों की सूची
0- लखवीर, डिप्टी कमांडेंट 201 कोबरा
0- राजेश पंचाल, असिस्टेंट कमांडेंट 201 कोबरा
0- खेडकर रामदास, प्रधान आरक्षक 201 कोबरा
0- अखिलेश यादव, प्रधान आरक्षक 201 कोबरा
0- हरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक 201 कोबरा
0- मोहम्मद ईरफान, प्रधान आरक्षक, 201 कोबरा
0- गोपीनाथ बासुमताढी, आरक्षक  201 कोबरा
0- मनोज नाथ, आरक्षक 201 कोबरा
0- विकास कुमार, आरक्षक 201 कोबरा
0- बेनूधर साहू, आरक्षक 201 कोबरा
0- टी. मधुकुमार, आरक्षक 201 कोबरा
0- मलकित सिंह, आरक्षक 201 कोबरा
0- ई. वेंकटेश, आरक्षक 201 कोबरा
0- अविनाश शर्मा, आरक्षक 201 कोबरा
0- राउत ओमप्रकाश, आरक्षक 201 कोबरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *