September 22, 2024

Rajasthan News: दौसा के प्रॉपर्टी डीलर ने दर्ज कराया हनी ट्रेप का मामला, युवती ने भी जयपुर में कराई रिपोर्ट

0

दौसा/जयपुर.

मामले के अनुसार पीड़ित पुण्याराम सैनी, जो कि प्रॉपर्टी का व्यवसाय करता है, के पास जयपुर में फ्लैट खरीदने को लेकर दिव्या गुमा पति संदीप ने फोन किया था। इस पर पीड़ित ने उसे कुछ फ्लैट दिखाए, अगले दिन फिर से दिव्या ने फ्लैट देखने के बहाने उसे बुलाया और अकेले देखकर उससे पैसों की मांग करने लगी। उसने पीड़ित से कहा कि यदि उसने पैसे नहीं दिए तो वह उसके खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दायर कर देगी।

घबराकर पुण्याराम ने उसे दो हजार रुपये दे दिए। मामले में नया मोड़ तब आया जब रुपये लेकर जाने के बाद, उसी शाम  पुण्याराम के पास करतार गुर्जर नाम के व्यक्ति ने फोन करके बताया कि उसके खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज हो गया।  बाद में पूछताछ में पता चला कि ऐसा कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। घटना के बाद जब दिव्या के माता-पिता से संपर्क किया गया तो उसके पिता राजेन्द्र ने राजीनामा करवाने के लिए छोटी बेटी पूजा को 50 हजार रुपये देने की बात कही। इस पर प्रार्थी ने किसी अन्य के मोबाइल से दो बार में रुपये ट्रांसफर कर दिए। रुपये लेने के बाद भी मामला शांत नहीं हुआ और पीड़ित को जेल भेजने की धमकी देकर 20 लाख रुपयों की मांग की गई।

पीड़ित पुण्याराम ने हारकर इस मामले में करतार गुर्जर, रतिराम गुर्जर, वीनादेवी, राजेन्द्र गुप्ता, दिव्या और पूजा गुप्ता के खिलाफ पुलिस थाना सिकन्दरा में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें इन नामजद लोगों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है। बताया जा रहा है कि दिव्या ने इस मामले में पहले ही जयपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *