November 23, 2024

नारायणपुर रजौटी मार्ग पर गोतापारा में निर्माणाधीन पुल के एक हिस्सा गिरने के कारण की जांच के लिए दल गठित

0

जशपुरनगर

लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता के.के. पीपरी ने जशपुर जिले के नारायणपुर रजौटी मार्ग पर गोतापारा में निमार्णाधीन पुल के एक हिस्सा गिरने के कारण एवं दोषी अधिकारी-कर्मचारी एवं ठेकेदार का उत्तरदायित्व का निर्धारण हेतु जांच दल गठित किया है।

जांच दल में श्री एम. एल. उरांव, मुख्य अभियंता, लो.नि.वि. सेतु परिक्षेत्र रायपुर, श्री के.पी. संत, अधीक्षण अभियंता, लो.नि.वि., मंडल अंबिकापुर, श्री के. के. पाल, कार्यपालन अभियंता, कार्यालय लो.नि.वि. सेतु मंडल रायपुर एवं श्री के. के. यादव, अनुविभागीय अधिकारी, लो.नि.वि., सेतु उपसंभाग रायपुर शामिल हैं। जांच दल को 07 दिनों के अंदर कार्यस्थल का निरीक्षण कर सेतु निर्माण कार्य के ड्राइंग-डिजाईन का अवलोकन, निर्माण कार्य में उपयोग की जा रही निर्माण सामग्री की गुणवत्ता की जांच, क्षतिग्रस्त कांक्रीट के टेस्ट इत्यादि कर  विस्तृत जांच प्रतिवेदन 07 दिवस के अंदर प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया है।

विदित हो कि जशपुर जिले के नारायणपुर रजौटी मार्ग पर गोतापारा में निमार्णाधीन पुल के एक हिस्सा गिरने की जानकारी मीडिया के माध्यम ज्ञात हुई है। निमार्णाधीन पुल का कार्य लोक निर्माण विभाग सेतु संभाग अंबिकापुर द्वारा कराया जा रहा है। उक्त पुल के निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त स्लैब के फोटोग्राफ्स देखने से ज्ञात होता है कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कमी थी। जिस हेतु निमार्णाधीन पुल के स्लैब के गिरने के कारण के लिए जांच टीम गठित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *