November 24, 2024

खैरागढ़ विश्वविद्यालय के लोकपाल नियुक्त हुए प्रो. डॉ. काशीनाथ तिवारी

0

खैरागढ़

इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली के निदेर्शानुसार खैरागढ़ विश्वविद्यालय और यहां से जुड़े संस्थानों के विद्यार्थियों की शिकायतों के समाधान के लिए लोकपाल की नियुक्ति कर दी गई है। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ ने लोकपाल के रूप में सेवानिवृत्त प्राध्यापक प्रो. डॉ. काशीनाथ तिवारी की नियुक्ति की है।

उल्लेखनीय है उल्लेखनीय है कि प्रो. डॉ. तिवारी ने इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में लंबी अवधि तक सेवाएं दी है तथा अधिष्ठाता स्तर पर सेवाएं देते हुए वह कुछ दिन पूर्व सेवानिवृत हुए हैं। इसी के साथ ही विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (छात्रों की शिकायतों का (निवारण), विनियम, 2019 में निहित प्रावधान के अनुसार विश्वविद्यालय के छात्र शिकायत निवारण समिति का भी गठन किया है। इस समिति में विश्वविद्यालय के नृत्य संकाय की अधिष्ठाता, कुलानुशासक एवं प्रभारी कुलसचिव प्रोफेसर डॉक्टर नीता गहरवार अध्यक्ष होंगी।

समिति के सदस्यों के रूप में हिंदी की प्राध्यापक प्रोफेसर डॉक्टर मृदुला शुक्ल, दृश्य कला संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर डॉक्टर राजन यादव, संगीत संकाय के अधिष्ठाता प्रोफेसर डॉक्टर नमन दत्त, अधिष्ठाता (छात्र कल्याण) डॉक्टर देवमाईत मिंज और छात्र प्रतिनिधि के रूप में गायन विभाग के छात्र लक्ष्मीकांत साहू शामिल किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *