November 24, 2024

विशाखापत्तनम में दुमदार है भारतीय टीम का रिकॉर्ड… सभी टेस्ट मैच 200+ रनों से जीते

0

  विशाखापत्तनम
 भारतीय टीम इस समय अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इसके पहले मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 28 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. अब दूसरा मुकाबला 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में खेला जाएगा.

इस मैच में भारतीय टीम के पास जीत दर्ज कर वापसी करने का सुनहरा मौका है. इसकी वजह इस मैदान पर टीम का धांसू प्रदर्शन है. दरअसल, विशाखापत्तनम के वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड अब तक धांसू रहा है.

इंग्लैंड को 246 रनों से हराया था

इस मैदान पर भारतीय टीम अब तक कोई टेस्ट मैच नहीं हारी है. उसने इस स्टेडियम में अब तक 2 टेस्ट मैच खेल और दोनों में ही धांसू अंदाज में जीत दर्ज की है. खास बात ये है कि भारतीय टीम ने इस मैदान पर खेले गए दोनों टेस्ट मुकाबलों को 200 से ज्यादा रनों के अंतर से जीता है.

इस मैदान पर भारतीय टीम ने पहला टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ ही नवंबर 2016 में खेला था. तब विराट कोहली ने कप्तानी पारी खेलते हुए 167 और 81 रन बनाए थे. उस मैच को भारतीय टीम ने 246 रनों से जीता था. कोहली प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. मगर अब विशाखापत्तनम मैच में कोहली मौजूद नहीं रहेंगे.

अफ्रीका को भी 203 रनों से हरा चुके

इसके बाद भारतीय टीम ने दूसरा यानी पिछली टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ अक्टूबर 2019 को खेला था. तब भी कोहली कप्तान थे, लेकिन रोहित शर्मा ने दोनों पारियों में शतक (176 और 127)  लगाया था. वो ही प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे. उस मैच को भारतीय टीम ने 203 रनों से जीता था.

विशाखापत्तनम में खूब चलता है रोहित का बल्ला

दरअसल, विशाखापत्तनम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इंग्लिश गेंदबाजों पर कहर बरपा सकते हैं. आंकड़ें इस बात की भी गवाही देते हैं कि इस मैदान पर रोहित शर्मा का बल्ला खूब चला है. खासकर, पिछले 4 मैचों में रोहित शर्मा ने विपक्षी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की है. पिछले 4 मैचों में रोहित शर्मा ने 176, 127, 159 और 13 रन बनाए. यानी, भारतीय कप्तान ने पिछले 4 मैचों में विशाखापत्तम में 3 बार शतक जड़ा है. ऐसे में रोहित शर्मा बेन स्टोक्स की टीम के लिए बड़ी चुनौती बन सकते हैं.

रोहित शर्मा रच सकते हैं इतिहास

इसके अलावा रोहित शर्मा इस मैच में बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं. दरअसल रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अब तक 295 मुकाबले जीते हैं. वहीं, पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी उन्हीं के बराबर यानि 295 मैच जीत चुके हैं. ऐसे में अब यदि रोहित शर्मा अगर इस मैच को जीत लेते हैं, तो वह सबसे अधिक मैच जीतने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे. हालांकि, इस लिस्ट में सबसे ऊपर विराट कोहली का नाम है, जिन्होंने 313 मैच जीते हैं और दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर का नाम है, जिन्होंने 307 मैच जीते हैं.

दूसरे टेस्ट के लिए भारत का स्क्वॉड:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *