दौसा : जिला न्यायालय ने छह दोषियों को सुनाया आजीवन कारावास, मारपीट में महिला की हुई थी मौत
दौसा.
दौसा जिला एवं सत्र न्यायालय ने हत्या के मामले में सुनवाई करते हुए छह लोगों को दोषी करार मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। लोक अभियोजक दिनेश शर्मा ने बताया, 13 अक्तूबर 2021 में जिले के लवाण थाने में प्रकरण दर्ज हुआ था। लवाण पुलिस ने नौ लोगों के खिलाफ चालान पेश किया था। मामले में जिला एवं सेशन न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए छह लोगों को हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
बता दें कि मामला 13 अक्तूबर 2021 का है, जिसमें लवाण थाना इलाके में चारागाह भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत में हुई मारपीट में महिला काली देवी की मौत हो गई थी। इस मामले में न्यायालय ने करीब तीन साल बाद 31 जनवरी को जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र कुमार ने फैसला सुनाते हुए दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
वहीं, इस प्रकरण में तीन लोगों को दोष मुक्त किया गया है। न्यायालय के फैसले में छह दोषियों में एक महिला भी आरोपी है। सरकार की ओर से लोक अभियोजक दिनेश शर्मा ने पैरवी की। वहीं, परिवादी पक्ष की ओर से एडवोकेट इनायत खान ने पैरवी की है।