देश का अंतरिम बजट 2024-25 मातृशक्ति को संबल और सम्मान प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
भोपाल
पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम विभाग मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा पेश अंतरिम बजट 2024-25 के लिए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह बजट 'मजबूत बुनियाद और बुनियादी विकास' के साथ आगे बढ़ते भारत का बजट है। जिसमें दृढ़ संकल्प और विश्वास साफ दिख रहा है। केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को सुखद परिणाम दे रहा है। इसलिए सरकार ने 2 करोड़ ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास और देने का बजट में प्रावधान करके ज़रूरत मंदों एवं ग्रामीण विकास की आकांक्षाओं को पूरा किया है।
मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि यह बजट समाज के हर वर्ग के कल्याण तथा मातृशक्ति को संबल और सम्मान प्रदान करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। भारत सरकार के बजट में लखपति दीदी बनाने के लक्ष्य को 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया गया है, यह आत्मनिर्भरता के रास्ते पर महिलाओं को तेजी से आगे बढ़ाएगा। इसी के साथ ही अब आयुष्मान कार्ड का लाभ आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और हेल्पर्स को देने का ऐतिहासिक फ़ैसला किया है। यह फ़ैसला समर्पित मैदानी कार्यकर्ताओं के स्वयं के स्वास्थ्य का कवच बनेगा। यह अंतरिम बजट जनकल्याण और समग्र विकास की अवधारणा को मूर्त रूप देगा।