September 22, 2024

मंत्री श्रीमती संपतिया उइके के मुख्य आतिथ्य में आजीविका भवन डिंडौरी में संपन्न हुआ संवाद कार्यक्रम

0
  • मंत्री श्रीमती संपतिया उइके के मुख्य आतिथ्य में आजीविका भवन डिंडौरी में संपन्न हुआ संवाद कार्यक्रम
  • 48 महिला स्व-सहायता समूहों को 1 करोड़ 55 लाख रूपये का ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया

डिंडौरी
 मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला डिंडोरी उन्नति प्रशिक्षण केंद्र सीएमटीसी डिंडोरी में जिला स्तरीय समस्त विकासखंड संकुल स्तरीय संगठनो के पदाधिकारीयों एवं सभी सीआरपीयों बैंक सखी, समता सखी, कृषि सखी, पशु सखी के साथ संवाद कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी कैबिनेट मंत्री मध्यप्रदेश शासन श्रीमती संपतिया उइके के द्वारा स्व-सहायता समूह के कार्यों पर चर्चा कर महिलाओं को प्रोत्साहित किया गया। मुख्य अतिथियों के द्वारा जिले के 48 स्व-सहायता समूहों को 1 करोड़ 55 लाख रूपये का ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान कलेक्टर  विकास मिश्रा, पुलिस अधीक्षक  अखिल पटेल, भाजपा जिला अध्यक्ष  अवधराज बिलैया, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती नरबदिया मरकाम,  बद्री प्रसाद साहू,  राकेश परस्ते, आजीविका मिशन जिला इकाई से जिला परियोजना प्रबंधक श्रीमती मीना परते जिला और विकासखंड इकाई की समस्त स्टॉफ की मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *