मुख्यमंत्री चौहान ने सुपर थर्टी के संस्थापक अरुण कुमार के साथ किया पौध-रोपण
भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट सिटी उद्यान में सुपर थर्टी के संस्थापक अरुण कुमार के साथ बरगद, नीम और सप्तपर्णी के पौधे लगाए। गणेश चतुर्थी पर पौध-रोपण में मुख्यमंत्री चौहान की पत्नी श्रीमती साधना सिंह तथा पुत्र कुणाल सिंह सम्मिलित हुए। वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. राघवेंद्र शर्मा, यूपीएससी के पूर्व अध्यक्ष प्रो. डी.पी. अग्रवाल, प्रयास यूथ वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अतुल घेंघट सहित सर्वपीयूष जैन, चैतन्य श्रवण, रोहित शर्मा और शुभम मैना भी पौध-रोपण में शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि आनंद कुमार द्वारा निर्धन और कठिन परिस्थितियों में रह रहे विद्यार्थियों को आई.आई.टी संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए तैयार करने सुपर थर्टी शिक्षा कार्यक्रम शुरू किया था।