November 25, 2024

छः माह से वेतन न मिलने से नाराज अतिथि शिक्षक

0

भोपाल
अल्प वेतन पर सरकारी स्कूलों के नौनिहालों का भविष्य गढ़ रहे अतिथि शिक्षक शिक्षकों को विगत छ माह से वेतन ना मिलने के कारण आखिरकार आज सब्र का बाध फूट ही पड़ा। भोपाल में बैठक आयोजित कर लम्बे समय से वेतन ना मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल वेतन भुगतान करने की मांग विकासखंड शिक्षा अधिकारी से की। माह अगस्त 2023 से आज दिनांक तक वेतन भुगतान नहीं हुआ है अतिथि शिक्षकों ने पूर्व में कई बार विभागीय अधिकारियों को ज्ञापन दिए गए हैं परंतु अधिकारियों ने सरकार के पास बजट न होने का बहाना बना कर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया अतिशीघ्र वेतन भुगतान कराये जाने कि मांग की लिहाज़ा जब अतिथि शिक्षकों के द्वारा बीईओ कार्यालय में सम्पर्क किया गया तो लेखापाल के द्वारा संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं दिया गया वरन गुमराह करते हुए जवाब तलब किया गया।

जिसका विरोध अतिथि शिक्षकों ने जमकर किया। स्मरण रहे कि पूर्व में भी अनेकों बार वेतन भुगतान को लेकर ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं लेकिन सरकार के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आते आज विकासखंड के विभिन्न शासकीय स्कूलों में अपनी सेवाएं दे रहे अतिथि शिक्षकों को विगत पांच माह से वेतन न मिलने के कारण उनके सामने भरण पोषण की समस्या आ गई है, अनेको बार शिक्षा विभाग के अधिकारियों को समय पर वेतन भुगतान करने की मांग की गई, लेकिन हमारी आवाज नहीं सुनी जा रही, अब यदि जल्द वेतन भुगतान नहीं होता तो हमें मजबूरन   आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा, जिसकी संपूर्ण जवाबदेही प्रशासन की होगी। इस दौरान अतिथि शिक्षक  भूपेंद्र भट्ट, रंजीत साहू, धीरेन्द्र तिवारी, भव्या बर्मा, रवि साहू, निधि शर्मा, रेणुका जाट, प्रियंका जोनवाल, प्रमिला नाथ योगी , भीम जाट,आंचल गुर्जर, मोहित ठाकुर, एवम् भोपाल जिले के 50 से अधिक अतिथि शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *