शराब तस्करी मामले में छ: महीने से फरार आरोपी को पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार
जयपुर
पुलिस के अनुसार सिरोही जिला पुलिस अधीक्षक सुश्री ज्येष्ठा मैत्रेयी के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध विशेष धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत रेवदर थानाधिकारी कपूराराम की अगुवाई में हेड कांस्टेबल रफीक मोहम्मद, कांस्टेबल भजनलाल, खेराजराम, बलदेवराम एवं श्रवण कुमार की टीम ने कार्रवाई कर लक्ष्मण पुत्र पेमाराम मेघवाल को मुजफ्फरपुर, बिहार से गिरफ्तार किया है। वह पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब से भरे ट्रक की सप्लाई देने के मामले में आरोपी था।
पुलिस के अनुसार जिले की मंडार पुलिस ने 12 अगस्त को एक ट्रक जब्त कर पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब के 596 कार्टन जब्त किए थे। मामले की जांच रेवदर थानाधिकारी कपूराराम को सौंपी गई थी। आरोपी को जांच के बाद न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया गया है।