November 23, 2024

मारवाड़ अश्व उत्सव आज तीन फरवरी से जोधपुर में

0

जोधपुर
 दो दिवसीय मारवाड़ अश्व उत्सव तीन फरवरी से यहां शुरू होगा जिसका उद्घाटन मारवाड़ के पूर्व शासक गज सिंह करेंगे

इस उत्सव का आयोजन 'ऑल इंडिया मारवाड़ी हॉर्स सोसायटी' और 'मारवाड़ी हॉर्स स्टड बुक रजिस्ट्रेशन सोसायटी ऑफ इंडिया' द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है।

सोसायटी के सचिव इंद्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि इसका उद्देश्य स्वदेशी मारवाड़ी नस्ल के घोड़ों को बढ़ावा व संरक्षण देना है।

उत्सव (मारवाड़ हॉर्स फेस्टिवल) में देशभर से 'स्टड बुक'में पंजीकृत घोड़े भाग लेंगे। आयोजन में विभिन्न श्रेणियों के तहत विविध गतिविधियां और प्रतियोगिताएं होंगी।

मारवाड़ी घोड़े अपनी सुंदरता, सहनशक्ति, चपलता और वफादारी के लिए प्रसिद्ध हैं। इनकी इन्हीं विशेषताओं के कारण दुनिया भर में इनको लेकर उत्सकुता व मांग है।

'मारवाड़ी हॉर्स स्टड-बुक रजिस्ट्रेशन सोसाइटी' के नेतृत्व में 2006 में एक 'स्टड बुक' बनाई गई थी।जिसमें देशभर से अब तक 3210 घोड़ों का पंजीकरण हो चुका है। उनमें से 763 की डीएनए जांच उनका वंश जानने के लिए की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *