बंद हुई पैसेंजर ट्रेनों को जल्द चालू करेगा रेलवे
भोपाल
कोरोना महामारी के बाद बंद की गई पैसेंजर ट्रेनों को जल्द चालू किया जाएगा। इसकी मांग बार-बार उठती रही है। इस बार मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्यों ने डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय से कहा है कि बंद की गई ट्रेनों को चालू किया जाए। जिस पर डीआरएम ने वरिष्ठ स्तर पर बातचीत करके ट्रेनों को चालू करने का भरोसा दिया था। यह भी कहा है कि इन ट्रेनों का अच्छा विकल्प मेमू ट्रेनें हैं, जिनकी संख्या भी बढ़ाई जाएगी। सदस्यों ने यह बात हबीबगंज डीआरएम कार्यालय में बुलाई बैठक में कही।
बता दें कि कोरोना महामारी के बाद से पैसेंजर ट्रेनें बंद है या फिर इक्का-दुक्का ही चल रही है। इन्हें चालू कराने की मांग उठती रही है। तब भी रेलवे गंभीर नजर नहीं आ रहा है इन ट्रेनों को चलाने का निर्णय मंडल स्तर से नहीं, बल्कि जोन व रेलवे बोर्ड स्तर से होने हैं लेकिन मांग मंडल स्तर से भी भेजी जा सकती है।