जल जीवन मिशन में लापरवाही बरतने वाले 5 ठेकेदारों पर लगा जुर्माना
रीवा
गत दिवस कलेक्टर मनोज पुष्प ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जल जीवन मिशन प्रधानमंत्री जी तथा मुख्यमंत्री जी की उच्च प्राथमिकता की योजना है इस योजना के द्वारा 2024 तक हर घर में नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। जल जीवन मिशन के तहत कई वृहद जल योजनाओं का कार्य किया जा रहा है। इनकी प्रगति संतोषजनक नहीं है। जिन गांव में निर्माण कार्य पूरा हो के पानी की आपूर्ति शुरू कर दी गयी है वहां से भी लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। बैठक में कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिये। पीएचई विभाग द्वारा लापरवाही बरतने वाले 5 ठेकेदारों पर 9 लाख 59 हजार 538 रूपये का जुर्माना लगाया गया है।
इस संबंध में कार्यपालन यंत्री पीएचई शरद सिंह ने बताया कि मेसर्स शिवपूजन सिंह एसोसियेट रीवा पर 88 हजार 590 रूपये तथा मेसर्स अनिता सिंह रीवा पर 92 हजार 520 रूपये का जुर्माना लगाया गया है। मेसर्स सुशील मिश्रा रीवा पर 3 लाख 79 हजार 220 रूपये, मेसर्स नीरज कुमार त्रिपाठी पर 67 हजार 20 रूपये तथा ठेकेदार अमित सिंह पर 3 लाख 32 हजार 188 रूपये का जुर्माना लगाया गया है। सभी ठेकेदारों को तय समय सीमा में निर्माण कार्य पूरे करने की हिदायत दी गयी है। समय सीमा कार्य पूरा न होने पर इनके ब्लैकलिस्ट करने की कार्यवाही की जायेगी।