November 25, 2024

लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार समेत दर्जभर से अधिक गैंगस्टर पर UAPA

0

नई दिल्ली
मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या केस में दिल्ली पुलिस ने अब गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार समेत एक दर्जन से अधिक अपराधियों के खिलाफ यूएपीए की धाराओं में केस दर्ज किया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार सहित दिल्ली और पंजाब के कुख्यात गैंगस्टरों के खिलाफ UAPA के तहत 2 प्राथमिकी दर्ज की हैं। लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार सिद्धूमूसे वाला हत्याकांड में आरोपी हैं।

पुलिस के मुताबिक, केंद्रीय गृहमंत्रालय के आदेश पर यह ऐक्शन लिया गया है। पुलिस ने कहा, ''आतंक और अपराध का पर्याय बन चुके दिल्ली और पंजाब के दो बड़े गैंग्स के कई गैंगस्टर्स के खिलाफ बड़ा कदम उठाया गया है। '' लॉरेंस बिश्नोई गैंग और बंबीहा नीरज बवाना गैंग के एक दर्जन गैंगस्टर्स के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की गई है।

दूसरे एफआईआर में यूएपीए के तहत बंबीहा गैंग के नीरज बबानिया समेत कौशल चौधरी, लकी पटियाला और दूसरे गैंगस्टर्स पर केस दर्ज हुआ है। पंजाब के मानसा जिले में पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में 34 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। इनमें से 8 अब भी गिरफ्तार नहीं हुए हैं। एसएसपी गौरव तूरा ने कहा, ''अब तक 4 लोग विदेश में है, जबिक 8 को गिरफ्तार किया जाना बाकी है। गवाही के लिए कुल 122 लोग हैं।''

अधिकारियों ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई, जग्गू भगवानपुरिया, सतविंदर गोल्डी बराड़ सचिन थापन, अनमोल बिश्नोई, लिपिन नेहरा समेत एक दर्जन से अधिक लोगों को केस में शामिल किया गया है।  इस महीने की शुरुआत में मलोट में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रीति सुखीजा की अदालत ने लॉरेंस बिश्नोई को हत्या के प्रयास के एक मामले में दस दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *