November 26, 2024

एनजीटी के फेर में उलझा वीआईपी रोड का एक्सटेंशन

0

भोपाल

राजधानी में वीआईपी रोड के बराबर सिक्स लेन एलिवेटेड लेक कॉरिडोर  की प्लानिंग को अब नये सिरे से तैयार किया जा रहा है। वीआईपी रोड को सिक्सलेन करने की बजाय अब इसके ऊपर फ्लाईओवर बनाया जाएगा। पीडब्ल्यूडी ने पहले भोपाल की इस मैरिन ड्राइव को सिक्सलेन बनाने की प्लानिंग की थी, लेकिन पर्यावरणविदों की चिंता और हाल में जारी भोज वेटलैंड रुल्स के कारण सिक्सलेन रोड की अनुमति मिलने की संभावना कम होती देख पीडब्ल्यूडी ने नई प्लानिंग की है।

एक्सटेंशन को लेकर यह थी योजना
इससे पहले अपर लेक के पास वीआईपी रोड के एक्सटेंशन के लिये सिक्स लेन रूट बनाने की योजना थी। इसके चलते  कमला पार्क से लालघाटी तक का प्लान बनाया गया था।  पहले यह सिक्स लेन का प्रोजेक्ट था। यह योजना विजन-2031 के भोपाल को देखते हुए बनायी जा रही थी ताकि वीआईपी रोड पर टेÑफिक का ओवरलोड न हो। लेकिन बाद में एनजीटी के निर्देशों के चलते इस प्रोजेक्ट की फिर से समीक्षा की जा रही है।  पीडब्ल्यूडी ने इसे सेंट्रल रोड फंड के तहत बजट की मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भेजा है। इसके लिये इस रूट की  फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। फिजिबिलिटी रिपोर्ट अगर पास हो जाती है तो उसके बाद ही इसके एक्सटेंशन का काम प्रारंभ होगा।  

10 जगहों पर बनने हैं फ्लाईओवर
पीडब्ल्यूडी ने शहर में बढ़ते ट्रैफिक की समस्या और भविष्य की जरूरत को देखते हुए वीआईपी रोड सहित 10 जगहों पर फ्लाईओवर बनाने प्लानिंग की है। इन पर 1340.96 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है। गौरतलब है कि राजधानी में इन दिनों गणेश मंदिर से गायत्री मंदिर तक फ्लाईओवर का निर्माण चल रहा है। इससे शहर की सड़कों का लोड कम होने की उम्मीद है।  एमपीआरडीसी वीआईपी रोड को  लेकर फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करा रहा है।  पर्यावरण और अन्य बातों पर विचार करने के बाद यह तय होगा कि क्या किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *