अजमेर : मंत्री सुरेश सिंह रावत ने सुनी जन समस्याएं; कहा- जनहित के कार्य त्वरित रूप से करने के लिए प्रतिबद्ध हूं
अजमेर.
जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने रविवार को अजमेर के पुष्कर में मुहामी स्थित अपने निवास पर जन सुनवाई बैठक आयोजित की। उन्होंने यहां आए आगंतुकों की समस्याओं को सुना। फिर उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया।
जन सुनवाई के बाद मंत्री सुरेश रावत ने कहा कि जनहित से जुड़े कार्य त्वरित रूप से हों और आमजन को मूलभूत सुविधाएं मिलें।
मैं इस दिशा में कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। वहीं, मुहामी में मंत्री आवास पर आए लोगों ने जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत को माला पहनाई, साफा बंधवाया और मिठाई खिलाई। जानकारी के मुताबिक, जल संसाधन मंत्री रावत की जन सुनवाई में जिले से बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे। वे अपनी समस्याओं के समाधान का आश्वासन मिलने के बाद वहां से वापस अपने गंतव्य पर लौट गए।