कांग्रेस में सचिन पायलट को लोकसभा चुनाव लड़ाने की मांग
जयपुर
राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस बड़ी सावधानी से रणनीति तैयार कर रही है। पिछले दो चुनाव में कांग्रेस का सुपड़ा साफ रहा। ऐसे में क्लीन स्वीप से बचने के लिए कांग्रेस अपने दिग्गज नेताओं को लोकसभा चुनाव लड़ाने पर विचार कर रही है। चर्चा है कि आधा दर्जन से अधिक दिग्गज नेता बीजेपी की तर्ज पर लोकसभा का चुनाव लड़ सकते हैं। इधर, टोंक में भी सचिन पायलट को लोकसभा चुनाव लड़ाने की मांग उठने लगी है। इससे पहले भी सियासी गलियारों में भी यही चर्चा हो रही थी कि पायलट को इस बार टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाया जा सकता है।
आब्जर्वर के सामने पायलट के लिए उठी मांग
कांग्रेस लोकसभा चुनाव को लेकर सभी सीटों पर जाकर कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रही है। इसके अलावा चुनाव लड़ने वाले इच्छुक उम्मीदवारों के बायोडाटा भी लिए जा रहे हैं। प्रदेश चुनाव समिति के सदस्य पूर्व मंत्री मुरारी लाल मीणा और कांग्रेस का ऑब्जर्वर महेश शर्मा समेत पदाधिकारी टोंक पहुंचे। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी ने सचिन पायलट को टोंक सवाई माधोपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाने की मांग उठाई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि पायलट जिताऊ उम्मीदवार हैं, अगर वह चुनाव लड़ेंगे तो लोकसभा सीट से जीत हासिल करेंगे।
कार्यकर्ताओं की मांग पर पूर्व मंत्री ने दिया यह जवाब
कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेने आए प्रदेश चुनाव समिति के सदस्य मुरारी लाल मीणा और कांग्रेस के ऑब्जर्वर शर्मा के समक्ष कार्यकर्ताओं ने पायलट को चुनाव लड़ाने की मांग उठाई। इस पर प्रभारी मीणा ने कहा कि सचिन पायलट राष्ट्रीय नेता है। उनका बड़ा जनाधार है। वह चुनाव लड़ भी सकते हैं और लड़ा भी सकते हैं। इधर, टोंक में अब पायलट को लेकर लोकसभा का चुनाव लड़ाने की मांग तेज होने लगी है।
आखिर टोंक से पायलट के लिए क्यों उठ रही है मांग
सचिन पायलट को टोंक सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाने के पीछे कार्यकर्ताओं का तर्क है कि यदि पायलट यहां से चुनाव लड़ेंगे तो, उनका जीतना लगभग तय है। क्योंकि पायलट दो बार टोंक विधानसभा से विधायक रह चुके हैं। गुर्जर बाहुल्य क्षेत्र में पायलट की अच्छी पकड़ है। इसके अलावा मुस्लिम वोटर का भी पायलट को फायदा मिलेगा। वर्तमान में भाजपा के गुर्जर नेता के तौर पर सुखबीर सिंह जौनपुरिया सांसद हैं। लेकिन गुर्जर समाज में सचिन पायलट की गहरी पैठ है। इसका लोकसभा चुनाव में फायदा मिल सकता है। कार्यकर्ताओं के अनुसार टोंक-सवाई माधोपुर के समीकरण सचिन पायलट के पक्ष में है।
इन दिग्गजों के लोकसभा सीटों पर लड़ने की चर्चा
सियासी गलियारों में चर्चा है कि कांग्रेस अपने दिग्गज नेताओं को लोकसभा चुनाव में उतारने की तैयारी कर रही है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जोधपुर, गोविंद सिंह डोटासरा को सीकर, बायतु विधायक हरीश चौधरी जैसलमेर बाड़मेर से चुनाव मैदान में उतार सकती है। इसी तरह बीकानेर लोकसभा सीट से गोविंदराम मेघवाल के चुनाव लड़ने की चर्चा हो रही है। इसी तरह सचिन पायलट, भंवर जितेंद्र सिंह, अशोक चांदना के नाम पर भी कांग्रेस दांव खेल सकती है।