सिविल डिफेन्स द्वारा एचआरडी में हम भी है तैयार
भिलाई
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा संचालित नागरिक सुरक्षा संगठन भिलाई (भारत सरकार-गृह मंत्रालय से संबद्ध) द्वारा इस्पात कर्मियों की धर्मपत्नियों व गृहिणियों हेतु एक दिवसीय बुनियादी नागरिक सुरक्षा कार्यशाला हम भी है तैयार का आयोजन मानव संसाधन विकास विभाग के सभागार में किया गया।
कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए महाप्रबंधक (मानव संसाधन विकास) श्री अमूल्य प्रियदर्शी ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाओं की सहभागिता व विपरीत परिस्थिति हेतु क्षमता विकास करना तथा उनका मनोबल बनाये रखना हेतु यह भिलाई इस्पात संयंत्र की एक अभिनव पहल है। अपने कार्मिकों के प्रशिक्षण के साथ ही उनकी धर्मपत्नियों को भी प्रशिक्षित करना भी महत्वपूर्ण है। इस कार्यशाला का उद्देश्य किसी भी आपदा, विपरीत परिस्थिति व संकटकालीन समय में गृहणियां, धैर्य व हिम्मत के साथ कैसे कार्य करे व संकट से जूझने का प्रयास कैसे करे, बचाव कार्य कैसे करे तथा प्राथमिक उपचार की जानकारी दी गई।
इस अवसर पर उपस्थित मुख्य महाप्रबंधक (एचआरडी एवं बीई) व नागरिक सुरक्षा अधिकारी श्रीमती निशा सोनी ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र के उत्पादन व सुरक्षा में गृहणियों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। हम भी है तैयार कार्यक्रम नागरिक सुरक्षा संगठन, छत्तीसगढ़ द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र के गृहणियों के लिए विशेष रूप से बनाया गया है क्योंकि घर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी महिलाएं ही संभालती है व घर में होने वाली किसी भी आपदा, दुर्घटना व अप्रत्याशित घटना में पहली प्रतिक्रिया या प्रथम दृष्टया के रूप में गृहणी ही होती है। अत: गृहणियों को इस हेतु तैयार करने की जिम्मेदारी नागरिक सुरक्षा संगठन ने लिया है और हम भी है तैयार के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा रहा है। आकस्मिक परिस्थिति में स्वयं व परिवार को कैसे जागरूक रखे व सुरक्षित रहे बताया गया।