November 27, 2024

प्रशिक्षु दल और प्रशिक्षण कार्यक्रम में विविधता में एकता के दर्शन :राज्यपाल पटेल

0

भोपाल

राज्यपाल मंगुभाई पटेल से राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय के प्रशिक्षु अधिकारियों ने राजभवन में सौजन्य भेंट की। राज्यपाल पटेल ने कहा कि प्रशिक्षु दल और प्रशिक्षण कार्यक्रम भारत की विविधता में एकता का दर्शन कराता है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षु दल अपने प्रशिक्षण की अवधि में प्रदेश की संस्कृति को देखें, समझे और सीखें। राज्यपाल ने कहा कि भ्रमण कार्यक्रम के बीच प्रदेश के गौरव और देश के सर्वाधिक स्वच्छ शहर इंदौर की स्वच्छता संस्कृति को क़रीब से जरूर देखें। पटेल ने स्वच्छता के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि जहाँ स्वच्छता होती है, वहाँ प्रभु का वास होता है। इस अवसर पर राज्यपाल के प्रमुख सचिव संजय शुक्ला मौजूद रहे।

राज्यपाल पटेल ने अलग-अलग सेवाओं और क्षेत्रों के प्रशिक्षु अधिकारियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएँ दी। राज्यपाल पटेल का राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय और प्रशासनिक अकादमी की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन भी किया गया। राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय के संकाय सदस्य और दल के प्रतिनिधि संजय सचदेवा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी। आभार संचालक प्रशासनिक अकादमी मुजीबुर्रहमान ने व्यक्त किया। भारतीय जल, थल, वायु सेना, तटरक्षक बल, प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और विदेशी मित्र राष्ट्रों के सैन्य अधिकारी भी इसमें शामिल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *