सचिव रोजगार की मनमानी से परेशान महिला ने कलेक्टर से की शिकायत 1वर्ष से नही हुआ बकरी पालन का भुगतान
डिंडोरी
शासन द्वारा जनहित में अनेकों योजनाओं को संचालित कर आम जनता को सुविधा मुहैया कराई जा रही हैं।किंतु उस मंशा में पानी फिरते नजर आ रहा है।शासन रोजगार देने के निरंतर प्रयास कर रही है जैसे पशु पालन बकरी पालन मुर्गी पालन और न जाने ऐसे कितने योजनाओं को संचालित कर लोगो को रोजगार दे रही है।फिर भी आज रोजगार की कमी देखने को मिल रही है जिससे यह स्पष्ट होता है की सरकार की गति विधि जो योजना से लाभ देने की है वह फेल होती नजर आ रही है।और उसका सबसे बड़ा कारण है। योजना का लाभ जिस हित ग्राही को शासन मुहैया कराती है उस क्षेत्र के अधिकारी कर्मचारियों से उसकी जानकारी न लेना की कितने हितग्राहियों को लाभ प्राप्त हुआ या नहीं इसी बात का।पूरा फायदा अधिकारी कर्मचारियों द्वारा उठाया जाता है।और हितग्राहियों को महीनो चक्कर लगाने को मजबूर कर देते है।ऐसा ही मामला डिंडोरी जिले के जनपद पंचायत अमरपुर के।ग्राम पिण्डरूखी का सामने आया है जहा सचिव और रोजगार के मनमानी से एक वर्ष से बकरी।
पालन का आज तक भुगतान नहीं हुआ है जबकि हितग्राही द्वारा बिक्री पालन के लिए बकरी रखने के लिए मकान भी तैयार कर लिया गया है उसके बावजूद भी इनके द्वारा भुगतान न करने से हितग्राही द्वारा कलेक्टर महोदय से न्याय की उम्मीद लेकर जन सुनवाई में पहुंच कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया है अब देखना यह है की इस समस्या का समाधान कब तक होता है। आवेदिका शिवकुमारी पति खेमलाल जाति ढीमर उम्र 48 वर्ष ने जनसुनवाई में आवेदन देकर बताया कि पिंडरूखी ग्राम पंचायत परसेल में मेरे नाम से बकरी पालन योजना हेतु राशि स्वीकृत हुई है। जिसमें मैंने बकरियों के लिए सार कमरा बनवाया है। जिसे लगभग एक वर्ष हो गए। ग्राम पंचायत के सचिव के द्वारा राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा ।अब तक कई बार सचिव से मिल चुके हैं । इसलिए मजबूर होकर जन सुनवाई में शिकायत की है आवेदिका ने बताया कि सुनवाई ना होने पर जल्द ही सी एम हेल्प लाइन शिकायत की जायेगी