Rajasthan News: हवाला कारोबार के संदेह में एटीएस ने दो कारोबारियों को पकड़ा, 41 लाख 1 हजार की नकदी बरामद
अजमेर.
एटीएस की अजमेर यूनिट द्वारा की कार्रवाई में पुलिस ने पड़ाव बाजार में दो कारोबारियों पर कार्रवाई करते हुए उनके पास से 41 लाख रुपये की नकद राशि बरामद की है। एटीएस सीआई खान मोहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर पड़ाव क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई। क्लॉक टॉवर थाना पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की गई।
इसमें एटीएस ने अजमेर निवासी अनिल और भरत की स्कूटी से 41 लाख 1 हजार रुपये नकद बरामद किए। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर दोनों कारोबारियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस संबंध में इनकम टैक्स विभाग को भी सूचना दे दी गई। एटीएस द्वारा दोनों व्यापारियों से पूछताछ की जा रही है। एटीएस की अजमेर यूनिट द्वारा की कार्रवाई में पुलिस ने पड़ाव बाजार में दो कारोबारियों पर कार्रवाई करते हुए उनके पास से 41 लाख रुपये की नकद राशि बरामद की है। एटीएस सीआई खान मोहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर पड़ाव क्षेत्र में यह कार्रवाई की गई। क्लॉक टॉवर थाना पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की गई।