November 24, 2024

Asia Cup 2022 में टॉप बल्लेबाज विराट ,जडेजा और सूर्यकुमार ने तोड़े रिकॉर्ड

0

दुबई
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और विराट कोहली के अर्धशतक के दम पर भारत ने एशिया कप में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. टी20 टूर्नामेंट के (Asia Cup 2022) एक मुकाबले में बुधवार को भारत ने हॉन्गकॉन्ग को 40 रन से हराया. मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 192 रन बनाए थे. जवाब में हॉन्गकॉन्ग की टीम 152 रन ही बना सकी. भारत ने ग्रुप राउंड के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी थी. इसी के साथ भारतीय टीम सुपर-4 में पहुंचने वाली दूसरी टीम भी बन गई है. इससे पहले अफगानिस्तान ने बांग्लादेश और श्रीलंका को मात देकर सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लिया था.

बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 15 रन दिए और बाबर हयात का बड़ा विकेट भी लिया. उन्होंने एक रन आउट भी किया. इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने 35 रन बनाकर जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. यानी उनका प्रदर्शन ऑलराउंड रहा है. इस तरह वे एशिया कप में भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान को पीछे छोड़ा.

2 गेंदबाजों ने लिए 20 से अधिक विकेट
एशिया कप (वनडे और टी20) की बात करें, तो सिर्फ 2 ही भारतीय गेंदबाज दोनों फॉर्मेट को मिलाकर 20 से अधिक विकेट ले सके हैं. रवींद्र जडेजा ने अब तक 20 मुकाबले खेले हैं और 27 की औसत से 23 विकेट अपने नाम किए हैं. 29 रन देकर 4 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. वहीं इरफान पठान ने 12 मैच में 22 विकेट झटके. 32 रन देकर 4 विकेट सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा था. ऑफ स्पिनर आर अश्विन 18 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर हैं.

पहली बार 20वें ओवर में बने 20+ रन
सूर्यकुमार यादव ने हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ 20वें ओवर में 4 छक्के सहित 26 रन बटोरे. उन्होंने तेज गेंदबाज हारून अरशद के खिलाफ यह कारनामा किया. पारी में उन्होंने 6 चौका और 6 छक्का लगाया. इस तरह से वे टी20 में 20वें ओवर में सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा. रोहित ने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 20वें ओवर में 19 रन बटोरे थे. वहीं दीपक चाहर ने भी 2021 में दीपक चाहर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 19 रन बनाए थे.

विराट कोहली ने मैच में नाबाद 59 रन बनाए. इस तरह से वे मौजूदा एशिया कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उनके 2 मैच में 94 रन हो गए हैं. सूर्यकुमार यादव 86 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं. कोहली का यह इंटरनेशनल टी20 का 31वां अर्धशतक है. वे 31 बार 50 से अधिक रन की पारी खेलने के मामले में भी रोहित शर्मा के साथ संयुक्त रूप से नंबर-1 पर हैं. रोहित ने टी20 इंटरनेशनल में 4 शतक और 31 अर्धशतक लगाया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *