November 27, 2024

संघ का प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन आज से मुरैना में 3 दिन रहेंगे मोहन भागवत

0

ग्वालियर,

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन आज से मुरैना में प्रारंभ हो रहा है। चार दिन तक चलने वाले इस सम्मेलन में संघ के शताब्दी वर्ष के दौरान होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का रोडमैप तैयार किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देने के लिए सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत भी मुरैना पहुंचने वाले हैं।

भागवत यहां तीन दिन रुककर संघ के प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन में जुटने वाले संगठन के वरिष्ठ स्वयंसेवकों को मार्गदर्शन देंगे। इस आयोजन को आरएसएस के शताब्दी वर्ष के तहत देश-दुनिया में होने वाले विभिन्न आयोजनों की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि 2025 में राष्टÑीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने जा रहे हैं। इस दृष्टि से देश भर में इसको लेकर अनेक कार्यक्रमों की विशाल श्रृंखला चल रही है। इसको देखते हुए आज से मुरैना में होने वाले प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

टेंट सिटी रुकेंगे भागवत
मुरैना में चार दिन तक चलने वाले संघ के प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन में संघ प्रमुख मोहन भागवत तीन दिन उपस्थित रहकर वरिष्ठ स्वयंसेवकों को मार्गदर्शन देंगे। इसके लिए आरटीओ बैरियर के पास 4.20 लाख वर्गफीट में अयोध्या धाम नाम से टेंट सिटी बनाई गई है, जिसमें भगवान राम से जुड़े आध्यात्मिक पात्रों के नाम पर 8 नगर बसाए गए हैं। इनमें स्वयंसेवकों और सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं में लगे लगभग 2500 लोग रहने वाले हैं। सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रांत के आठ संभागों से 1800 स्वयंसेवक मुरैना पहुंच रहे हैं।

भगवामय हुआ मुरैना
चार दिन तक चलने वाले सम्मेलन के लिए मुरैना का माहौल भगवामय हो चुका है। सम्मेलन के दौरान होने वाली विभन्न बैठकों में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, भैयाजी जोशी, सुरेश सोनी, सरकार्यवाह दत्तात्रय होसबले, सह सरकार्यवाह अरुण कुमार, रामदत्त चक्रधर, डॉ. कृष्ण गोपाल, डॉ. मनमोहन वैद्य और मुकुंदा जी सहित प्रांत के सभी अधिकारी और पूर्णकालिक स्वयंसेवक शामिल होने वाले हैं।

बैठक में चुनाव के अतिरिक्त विभिन्न सत्रों में शाखाओं के विस्तार, संघ का समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विस्तार, देश की सामाजिक-राजनीतिक परिस्थिति में संघ की भूमिका आदि पर चर्चा के साथ सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। बैठक के मद्देनजर मुरैना में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *