November 28, 2024

370 वाली क्या मोदी की भविष्यवाणी सच होगी? देखें किस राज्य में BJP को कितनी सीटें

0

नई दिल्ली

 लोकसभा चुनाव नतीजों को लेकर क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की '370 और 400 पार' वाली भविष्यवाणी सच हो जाएगी? देश की अठारवीं लोकसभा की शक्ल कैसी रहने वाली है, इसको लेकर अभी सबकुछ समय के गर्भ में छिपा है। इसमें अभी करीब तीन महीने का वक्त बाकी है। लेकिन चुनाव के संभावित नतीजों को लेकर अभी से सर्वे और पोल आने लगे हैं। अगर आज की तारीख में चुनाव हो जाएं तो एक ऐसा ही सर्वे सामने आया है। इस सर्वे में कई राज्यों में बीजेपी को बढ़त में रहने का दावा किया गया है। पंजाब में आम आदमी पार्टी कांग्रेस से आगे निकलती दिखाई गई है। सबसे अधिक सीटों वाले राज्य यूपी में बीजेपी 70 सीटों पर जीत दर्ज करती हुई नजर आ रही है, तो वहीं कांग्रेस सिर्फ एक सीट पर सिमटती दिख रही है। तो देखिए आज की तारीख में राज्यवार क्या बीजेपी उस नंबर की तरफ बढ़ती दिख रही है, जिसका दावा पीएम मोदी ने अपने संसद भाषण में क्या है। हालांकि आपको एक बार फिर बतातें कि यह बस सर्वे है, असली पिक्चर तो तीन महीने बाद आएगी।

यूपी में किसको कितनी सीटें

राजनीतिक दल सीटें
बीजेपी 70
समाजवादी पार्टी 07
कांग्रेस 01
अपना दल 02
बीएसपी 00

उत्तराखंड में बीजेपी एक बार फिर कर रही क्लीन स्वीप

BJP 05
कांग्रेस 00
बीजेपी 08
कांग्रेस 02
आईएनएलडी 00
 

पंजाब में AAP ने कांग्रेस को कितना पहुंचाया नुकसान

बीजेपी 02
कांग्रेस 05
AAP 05
अकाली दल 01

हिमाचल में कांग्रेस की सरकार लेकिन सीटें कितनी

बीजेपी 04
कांग्रेस 00

एमपी में किसको कितनी सीटें

बीजेपी 27
कांग्रेस 02

छत्तीसगढ़ में क्या कांग्रेस का खुलेगा खाता

बीजेपी 10
कांग्रेस 01

आंध्र प्रदेश क्या चौंकाने वाला है

बीजेपी 00
कांग्रेस 00
YSRCP 08
TDP 17

राजस्थान में बीजेपी का क्लीन स्वीप

बीजेपी 25
कांग्रेस 00

दिल्ली में फिर BJP

बीजेपी 07
कांग्रेस 00
AAP 00

तेलंगाना में बीजेपी को कितनी सीटें

बीजेपी 03
कांग्रेस 10
बीआरएस 03
AIMIM 01

केरल में कांग्रेस का कमाल

कांग्रेस गठबंधन 18
लेफ्ट गठबंधन 02
बीजेपी 00

तमिलनाडु में कांग्रेस गठबंधन क्लीन स्वीप

कांग्रेस 31
डीएमके 08
बीजेपी 00
एआईएडीएमके 00

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *