राज्य की भजन लाल सरकार ने एक बार फिर पुलिस प्रशासन में प्रशासनिक फेरबदल किया
जयपुर
राज्य की भजन लाल सरकार ने एक बार फिर पुलिस प्रशासन में प्रशासनिक फेरबदल किया है। इसके तहत राजस्थान प्रशासनिक सेवा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के 18 अफसरों को इधऱ-उधर किया गया है। माना जा रहा है कि इन अधिकारियों के तबादले प्रशासनिक एडजस्टमेंट के हिसाब से किए गए हैं। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इसके बाद एक और फेरबदल की संभावना जताई जा रही है।
गृह विभाग से जारी आदेश के मुताबिक सोहेल राजा को जयपुर आयुक्तालय से सीआईडी सीबी (लीव रिजर्व), योगिता मीणा को जीआरपी अजमेर से आरपीए जयपुर, कमल शेखावत को पुलिस लाइन आयुक्तालय से एडिशनल एसपी विकास कोष एवं आधुनिकीकरण मुख्यालय जयपुर, रामचंद्र मूड को सीकर से पुलिस लाइन जयपुर, राम सिंह को आयुक्तालय से एडिशनल एसपी एंटी चीटिंग सेल मुख्यालय एसओजी जयपुर, राजेंद्र कुमार गुप्ता को प्रोटोकॉल जयपुर से सीआईडी सीबी जयपुर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लगाया गया है।
इसी तरह अनुकृति उज्जैनिया को सीआईडी सीबी से आरपीए जयपुर, समीर कुमार को विकास कोष एवं आधुनिकीकरण मुख्यालय से एढिशनल एसपी पश्चिम, सुरेंद्र कुमार सागर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त प्रोटोकॉल जयपुर, लालचंद कायल आवासन मुख्यालय जयपुर से नीमराना (कोटपूतली-बहरोड़), गजेंद्र सिंह जोधा आरपीए जयपुर से सीकर औऱ रामस्वरूप शर्मा को कमांडेंट एमबीसीस बांसवाड़ा से जयपुर आयुक्तालय में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लगाया गाय है।
इनके साथ ही अनिल कुमार मीणा को एपीओ से जीआरपी अजमेर, हिम्मत सिंह को लीव रिजर्व कार्मिक मुख्यालय से सिविल राइट्स पुलिस मुख्यालय जयपुर, राजेंद्र सिंह सिसोदिया को यातायात दक्षिण से लीव रिजर्व सिविल राइट्स, विनोद कुमार सीपा को अति. पुलिस अधीक्षक बगलरी थैफ्ट जयपुर से यातायात दक्षिण जयपुर, अंजमु कायल को लीव रिजर्व बीकानेर रेंज से एडि. एसपी सतर्कता मुख्यालय जयपुर और बृजमोहन मीणा को एडि. एसपी लीव रिजर्व सीआईडी से एडिशनल एसपी बगलरी थैफ्ट जयपुर मुख्यालय में लगाया गया है।