September 26, 2024

अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच 11 फरवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा

0

नई दिल्ली
अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच 11 फरवरी को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया रोमांचक मैच में पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंची है। भारत के युवा खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट में हर मैच में जीत हासिल की है। अब फाइनल में कंगारू को हराकर खिताब जीतना चाहेगी।

कब होगा अंडर 19 विश्व कप फाइनल मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला 11 फरवरी को विलोमूर पार्क मैदान में खेला जाएगा।

कितने बजे शुरू होगा अंडर 19 विश्व कप फाइनल मैच?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच अंडर 19 विश्व कप फाइनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा।

लाइव कहां देख पाएंगे?
अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार एप पर देख सकते हैं।

अंडर 19 विश्व कप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया का हेड टू हेड रिकॉर्ड
अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया को 2012 और 2018 में आमना-सामना हुआ है। दोनों ही बार मैन इन ब्लू ने बाजी मारी है। साल 2012 में भारतीय टीम ने कंगारू को 6 विकेट से हराकर खिताब जीता था। वहीं, 2018 के फाइनल में 8 विकेट से हार का स्वाद चखाया था।

अंडर 19 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम का स्क्वॉड
आदर्श सिंह, प्रियांशु मोलिया, रूद्र मयूर पटेल, सचिन दास, उदय सहारण (कप्तान), अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, अरवेल्ली अवनीश राव, इनेश महाजन, आराध्या शुक्ला, धनुष गौड़ा, मुरुगन पेरुमल अभिषेक, नमन तिवारी, राज लिम्बनी, सौम्य कुमार पांडे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed