Rajasthan News: बीकानेर यूटीआई के दो कर्मचारी एसीबी की गिरफ्त में, बिल पास करने के एवज में मांगी थी रिश्वत
बीकानेर.
एसीबी की टीम ने बीकानेर जिले में कार्रवाई करते हुए दो यूटीआई कर्मचारियों को रिश्वत की राशि समेत रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। कर्मियों की पहचान जूनियर एकाउंटेंट गणेश कलवानी और कैशियर मनीष कुमार के रूप में हुई है। मामले में एसीबी के इंस्पेक्टर आनंद मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 फरवरी को उदय बिल्ट प्राइवेट लिमिटेड के सुपरवाइजर अशोक कुमार ने एसीबी में शिकायत की थी।
अशोक कुमार ने एसीबी में शिकायत की थी कि उनकी कंपनी का 19 लाख का भुगतान नगर विकास न्यास में बकाया है, इसके भुगतान की एवज में जूनियर अकाउंटेंट गणेश कलवानी और कैशियर मनीष खत्री ने 4.25 प्रतिशत कमीशन के हिसाब से 80 हजार रुपये का कमीशन मांगा है। बातचीत के बाद बिल पास करने की एवज में 70 हजार रुपये देना तय हुआ था। इस संबंध में एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया और रिश्वत लेते हुए दोनों कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया। एसीबी एएसपी महावीर शर्मा के निर्देशन में सीआई आनंद मिश्रा की टीम ने यह कार्रवाई की। एसीबी ने दोनों के पास से रिश्वत के 70 हजार रुपये बरामद किए हैं। मामले में अन्य अधिकारियों से भी पूछताछ की जा रही है। साथ ही दोनों रिश्चतखोर कर्मचारियों के घर और अन्य ठिकानों पर भी तलाशी की प्रक्रिया जारी है।