November 28, 2024

आकाश चोपड़ा ने कहा- भारतीय टीम विराट कोहली की कमी जरूर महसूस करेगी, लेकिन इंग्लैंड से सीरीज नहीं हारेगा भारत

0

नई दिल्ली
आकाश चोपड़ा ने कहा कि भारतीय टीम विराट कोहली की कमी जरूर महसूस करेगी लेकिन ऐसा नहीं होगा कि स्टार बल्लेबाज की अनुपस्थिति में भारत इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज हार जाए। भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के बचे हुए मुकबलों से हट गए हैं, जिसकी पुष्टि शनिवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने की। कोहली पहले दो टेस्ट में नहीं खेले थे। पांच मैच की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर है। इंग्लैंड ने पहला मैच 28 रन से, जबकि भारत ने दूसरा मैच 106 रन से जीता है।

आकाश चोपड़ा से उनके यूट्यूब चैनल पर पूछा गया कि क्या स्टार बल्लेबाज के ना होने से भारत सीरीज हार जाएगा। पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि वह इस बात से सहमत हैं कि टीम को उनकी कमी महसूस होगी। लेकिन इससे सीरीज पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। आकाश चोपड़ा ने कहा, ''मैं इतना दूर के बारे में कहूंगा। ईमानदारी से कहूं तो किसी के आने या जाने से जिंदगी नहीं रुकती। जिंदगी चलती रहनी चाहिए। शो चलता रहना चाहिए। मैं ईमानदारी से कहूंगा, हम कोहली की कमी को काफी महसूस कर रहे हैं।''

आकाश चोपड़ा ने कहा, ''आप निश्चित तौर पर उन्हें मिस कर रहे हैं लेकिन उनकी अनुपस्थिति का मतलब ये नही हैं कि आप सीरीज हार जाएंगे। क्योंकि उनकी गैरमौजूदगी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराया। जब वह रहे हैं तो भारत मैच हारा है। वो एडिलेड टेस्ट था। लेकिन फिर हमने गाबा का घमंड तोड़ा।''
जसप्रीत बुमराह को लेकर रवि शास्त्री का बड़ा बयान, बोले- उससे पूछे बिना ही…

बीसीसीआई ने एक विज्ञप्ति में कहा, ''विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों से श्रृंखला के बचे हुए मैचों के चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। बोर्ड कोहली के फैसले का पूरा सम्मान और समर्थन करता है।'' कोहली इस समय पारिवारिक कारणों से विदेश में हैं। अभी श्रृंखला 1-1 से बराबरी पर है। तीसरा मैच 15 फरवरी से राजकोट में शुरू होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *