September 27, 2024

राष्ट्र को धर्म,अध्यात्म एवं संस्कृति का सनातन पुंज बताते हुए राजनीति की नई व्याख्या पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने की थी – डॉ विकास दवे

0

महू
पंडित दीनदयाल उपाध्याय भारत के सबसे तेजस्वी,तपस्वी एवं यशस्वी चिंतक रहे उनके चिंतन के मूल में लोकमंगल एवं राष्ट्र कल्याण का भाव संमाहित था | पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के निमित्त "एकात्मक मानव दर्शन" का कार्यक्रम स्थानीय चोपड़ा वाटिका में आयोजित किया गया ||

युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि महेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि पंडित जी का यह दर्शन अपनी संपूर्णता में मानव जीवन को संतुलित,सुखी,संपन्न एवं आनंदमय बनाने का सूत्र प्रस्तुत करता है इसी क्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पधारे साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ विकास दवे ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन चरित्र को विस्तृत में प्रस्तुत करते हुए वासुदेव कुटुंब की मान्यता से अनु प्रमाणित उनका चिंतन सर्वे भवंतु सुखिंन: भाव साधना का सिद्धांत के विषय पर विस्तृत में अपनी बात कही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारी क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री सुश्री उषा ठाकुर ने पंडित जी के एकात्म मानव दर्शन पर अपने विचार व्यक्त करते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन चरित्र में किस प्रकार उन्होंने राष्ट्र को परम वैभव तक पहुंचाने में अपनी सामाजिक,राजनीतिक,सांस्कृतिक एवं आर्थिक आयामों को ध्यान में रखकर चिंतन करते हुए संतुलित विकास के पद पर निरंतर आगे बढ़ाने की बात कही भाजपा जिला अध्यक्ष घनश्याम नारोलिया ने भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के पद चिन्हो पर युवाओं को चलने की बात कहीं इस अवसर पर चुनाव संचालक सुभाष महोदय,प्रहलाद सिंह ठाकुर,ड्रा रीता उपमन्यू,राजेंद्र हर्शवाल,शैलेश गिरजे,वीरेंद्र आंजना,जनपद अध्यक्ष सरदार मालवीय,उपाध्यक्ष बीरबल डाबर, जिला पंचायत सदस्य वर्मा सिंह,दिनेशसिंह चौहान,सुभाष पाटीदार,अंतर सिंह मोर्य,भाजपा मंडल अध्यक्ष रायबहादुर सिंह तवर,सुनील गहलोत,जय कोहली,पूर्व पार्षद बंटी खंडेलवाल,मुकेश जरिया,    मोहन यादव,मुकेश शर्मा,सांसद प्रतिनिधि सुन्नु यादव, भाजपा नगर महामंत्री राजेश वर्मा, मीडिया प्रभारी बीके कौशल,युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष क्रांति वर्मा,कृष्णकांत चतुर्वेदी बाबा,मुक्तजीम मेहर,भारत हर्शवाल,सहित सैकड़ो युवा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात डॉ विकास दवे,पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंच के संयोजक राजेंद्र हर्शवाल, कृष्णकांत चतुर्वेदी बाबा एवं एनसीसी कैडेट शुभम सिरसे का शाल एवं श्रीफल से सम्मान सुश्री उषा ठाकुर द्वारा किया गया संचालन कार्यक्रम संयोजक विधायक प्रतिनिधि महेश यादव ने किया आभार पूर्व पार्षद बंटी खंडेलवाल ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *