15 सितंबर के बाद जिला कांग्रेस युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस में होंगे बड़े फेरबदल
भोपाल
जिला कांग्रेस सहित पार्टी के अनुषांगिक संगठन और प्रकोष्ठों में इस महीने बड़े फेरबदल हो सकते हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने इन सभी की एक विस्तार से रिपोर्ट जिला प्रभारियों से तलब की है। इस रिपोर्ट के आने के बाद बड़े पैमाने पर फेरबदल किया जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि इस फेरबदल में जिला अध्यक्ष के साथ ही महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई सहित प्रकोष्ठों में जिला प्रमुखों में से कई को बदला जा सकता है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सभी जिला प्रभारियों को एक गाईड लाइन जारी की है। इस गार्डल लाइन के तहत 15 सितम्बर को सभी जिला प्रभारियों को अपने प्रभार वाले जिले से संबंधित रिपोर्ट देना है। इस गाईड लाइन के अनुसार जो रिपोर्ट मांगी गई है, उसमें जिला संगठन के अलावा ब्लॉक, मंडलम, सेक्टर और बूथ तक की समीक्षा करने के साथ ही जिला प्रभारियों को महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, सेवादल, एनएसयूआई और प्रदेश कांग्रेस द्वारा बनाए गए सभी प्रकोष्ठ और विभागों की गतिविधियों की जानकारी देना होगी। जिसमें यह भी जिला प्रभारियों को बताना होगा कि कांग्रेस के अनुषांगिक संगठन , प्रकोष्ठ और विभाग जमीन पर कितना काम कर रहे हैं। इनके जिला अध्यक्ष कितने एक्टिव हैं और पिछले कुछ महीनों में इन्होंने पार्टी के कार्यक्रमों को लेकर कितना काम किया है।
इसी तरह जिला अध्यक्षों के साथ ही बूथ तक की भी ऐसी ही रिपोर्ट मांगी गई है। इन सब के अलावा जिलों में पार्टी के नेताओं में कितनी एकजुटता है, यह भी इस रिपोर्ट के साथ जिला प्रभारियों को बताना होगा। यदि जिले में कांग्रेस के विधायक हैं तो उनकी जिला संगठन से कितनी पटरी बैठ रही है। यह भी इस रिपोर्ट का हिस्सा बताया जाता है।
ऐसा माना जा रहा है कि इस रिपोर्ट के बाद कमलनाथ जिलों में बड़े पैमाने पर बदलाव कर सकते हैं। प्रदेश कांग्रेस में पहली बार ऐसा हो रहा है कि जिला प्रभारियों से इतनी डिटेल में जिला कांग्रेस के अलावा सभी अनुषांगिक संगठनों और प्रकोष्ठ की रिपोर्ट मांगी गई है।