November 29, 2024

श्रमिक कैंटीन के खुलने से अब खाने की चिंता होगी दूर, मिल पाएगा गरम-गरम भोजन : श्रमिक नन्द कुमार

0

31
 

रायपुर

जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला 2024 के अवसर पर जाज्वल्य नगरी स्थित जिला मुख्यालय जांजगीर के नया बस स्टैंड परिसर पर शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना अंतर्गत श्रमिक कैंटीन का शुभारंभ किया गया है। श्रमिक कैंटीन के शुभारंभ अवसर पर पहुंचे एफसीआई गोदाम के श्रमिक श्री नन्द कुमार कश्यप ने कहा कि श्रमिक कैंटीन के खुलने से अब दोपहर के समय में खाने की चिंता दूर होगी।

उन्होंने बताया कि मैं और मेरे जैसे कई श्रमिक अपने-अपने गांव से सुबह से काम पर निकलने के कारण खाना पैक करके टिफिन में लाते थे। जिससे वह खाना दोपहर होते तक ठंडा भी हो जाता था। लेकिन अब श्रमिक कैंटीन के खुलने से मात्र 5 रुपए में हमें गरम भोजन मिल पाएगा, जो हम सभी श्रमिकों के लिए बहुत ज्यादा लाभप्रद होगा।

ग्राम कसौंदी के रहने वाले श्रमिक श्री वासुदेव सूर्यवंशी ने कहा कि हमारे जांजगीर-चांपा जिले में दाल भात केंद्र के खुलने से श्रमिको को बहुत फायदा होगा। उन्होंने कहा कि ऐसे मजदूर जिनके पास कई बार नाश्ता करने के लिए भी ज्यादा पैसे नहीं होते वह भी अब मात्र 5 रुपए में भरपेट खाना खा पाएंगे। प्रदेश सरकार की पहल पर शहीद वीर नारायण सिंह श्रम अन्न योजना अंतर्गत श्रमिक कैंटीन खोला गया है। इस योजना से अनेक श्रमिकों को गरम और ताजा भोजन मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *