November 30, 2024

CG: एफएलसी ऑब्जर्वर ने मंडी परिसर पहुंचकर ईवीएम मशीनों का लिया जायजा, जिम्मेदार अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

0

रायपुर.

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त एफएलसी ऑब्जर्वर अमित सिंह एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय छत्तीसगढ़ के शारदा अग्रवाल सोमवार को मंडी परिसर पहुंचे। उन्होंने ईवीएम मशीनों का जायजा लिया। उन्होंने एफएलसी कार्यों को गंभीरतापूर्वक एवं निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार पूर्ण करने के निर्देश अधिकारी-कर्मचारी को दिये।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए पांच फरवरी से ईसीआईएल के इंजीनियरों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों की (एफएलसी) प्रथम स्तरीय जांच प्रारंभ की गई। यह कार्य जिला मुख्यालय स्थित कृषि उपज मंडी परिसर के वेयरहाउस में 14 फरवरी 2024 तक चलेगा। इस दौरान जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि एफएलसी के तहत बीयू-1095 नग, सीयू-758 नग एवं वीवीपेट-1058 नग कुल 2911 मशीनों का जिले में एफएलसी (फर्स्ट लेवल चेकिंग) कार्य इलेक्ट्रॉनिक कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड हैदराबाद से आए इंजिनियर्स द्वारा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के समक्ष किया जा रहा है। इससे पहले पुलिस अधिकारियों द्वारा सभी प्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रवेश के समय स्क्रीनिंग की जा रही है। इसमें मोबाइल, कैमरा, स्पाय पेन, स्मार्ट वॉच सहित किसी भी अन्य प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को बाहर ही जमा कराया जा रहा है। एफएलसी के दौरान 5 प्रतिशत मशीनों में रैंडमली मॉक पोल किया जाएगा।

1 प्रतिशत मशीन में लोड टेस्ट होगा, जिसमें 4 बीयू को 1-1 सीयू और वीवीपेट से जोड़कर वोटिंग कराया जा रहा है। इस कार्य के लिए प्रतिदिन मास्टर ट्रेनर्स, भृत्य एवं कोटवार की ड्यूटी जो मशीन की क्लिनिंग सहित अन्य कार्य कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *