विश्वसुंदरी डॉ.परीन ने गौशाला में गौ पूजन के साथ पौधे रोपे
ग्वालियर
भौतिकता वादी समाज में लोग नकारात्मक ऊर्जा से घिरते जा रहे है उस नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करके सकारात्मक उर्जा के क्षेत्र में आने का सबसे सशक्त माध्यम गौ सेवा में निहित है क्योंकि गौ सेवा करने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है आज हर वर्ग की आवश्यकता है कि वह पर्यावरण संरक्षण में कार्य करें चाहे वह वृक्षारोपण का विषय हो जल संचय का विषय हो या पॉलिथीन के कम करने का प्रयोग हो सभी की सहभागिता इस कार्य में होनी चाहिए। यह बात इंग्लैंड से आई हुई 2022 विश्व सुंदरी विजेता डॉक्टर परीन सोमानी ने आदर्श गौशाला लाल टिपारा मुरार में चल रही गौ सेवा के अवलोकनार्थ व्यक्त किए। डॉ परीन सोमानी ने गौ पूजन किया व वृक्षारोपण किया। स्वामी ऋषभ देव आनंद जी अपने आशीर्वचन में कहा कि विदेशों में रहकर भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार कर रहे और आप का समर्पण संतो के लिए और गौशाला के प्रति है इस प्रकार का भाव हर भारतीय में होना चाहिए और यह भारत के लिए गौरव का भाव भी होना चाहिए।