September 23, 2024

NCRB की रिपोर्ट पर गहलोत सरकार को सचिन पायलट ने दी नसीहत

0

जयपुर

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि राजस्थान में दुष्कर्म की बढ़ती घटनाएं चिंता का विषय हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को ऐसी घटनाएं रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाना चाहिए।दरअसल सचिन पायलट राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड्स ब्यूरो (एनसीआरबी) की एक रिपोर्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें कहा गया है कि साल 2021 में देश भर में राजस्थान में सबसे ज्यादा दुष्कर्म के मामले दर्ज किये गये हैं। रिपोर्ट के मुताबिक साल 2020 के मुकाबले इसमें 19 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

सचिन पायलट ने कहा, ' मैंने रिपोर्ट देखी है। यह गंभीर विषय है। इसको कैसे नियंत्रण में लाया जाए, इसपर सरकार को काम करना चाहिए। न्याय समय पर मिलना चाहिए और यह जरूरी है। सचिन पायलट ने कहा कि किसी के अंदर भी महिला के खिलाफ अपराध करने की हिम्मत नहीं आनी चाहिए।

पुलिस ने कहा कि कानून बनाना ही काफी नहीं है, माहौल भी बदलना चाहिए। यह हमारी जिम्मेदारी है। एनसीआरबी की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल देश में कुल 31,667 रेप केस दर्ज किये गये। इनमे से 6,337 केस राजस्थान में जबकि उत्तर प्रदेश में 2,845 केस दर्ज हुए हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *