November 23, 2024

Rajasthan: राजमदेवरा में चिंकारा हिरण का शिकार, वन्य जीव प्रेमियों को देखकर भागे आरोपी, तलाश जारी

0

जैसलमेर.

रामदेवरा के मावा गांव के पास  चिंकारा हिरण का शिकार करने का मामला सामने आया है। वन्य जीव प्रेमियों के पहुंचने पर हिरण का शिकार करने वाले तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। जिसके बाद वन्य जीव प्रेमियों ने शिकार की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। वन्य जीव प्रेमी राधेश्याम विश्नोई की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और चिंकारा हिरण के शव को कब्जे में लिया। मामले में दो शिकारियों को नामजद किया गया है।

बता दें कि जैसलमेर के रामगढ़ में 3 दिन पहले ही हिरण के शिकार की घटना सामने आई थी। मोहनगढ़ में भी शिकार के बाद से जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विश्नोई समाज ने धरना दिया था। इधर, रेंजर लक्ष्मण स्वामी ने बताया कि चिंकारा हिरण के शिकार में मामले में  2 आरोपी नामजद किए गए हैं। मौके से  हिरण के शव को बरामद कर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *