November 26, 2024

औंधे मुंह गिरे Paytm के शेयर, 10 दिन में निवेशकों के डूबे 26000 करोड़ से ज्यादा

0

मुंबई

बीते 10 दिनों में पेटीएम के शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल चुकी है। बीएसई पर कंपनी के शेयर में लगातार दूसरे दिन 10 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। आज कंपनी के शेयर 350 रुपए से नीचे चले गए हैं जोकि नया 52 हफ्तों का निचला स्तर है। खास बात तो ये है कि बीते 10 दिनों में कंपनी के शेयरों में 55 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है। इसके अलावा निवेशकों को 26 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो चुका है जबकि अक्टूबर के महीने में कंपनी का शेयर 52 हफ्तों के हाई पर था। वहां से कंपनी के शेयर में 66 फीसदी नीचे आ चुके हैं।

निवेशकों को 26 हजार करोड से ज्यादा का नुकसान

बीते 10 कारोबारी दिनों में निवेशकों को पेटीएम के शेयरों में गिरावट की वजह से 26 हजार करोड रुपए से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। 31 जनवरी के दिन कंपनी का मार्केट कैप 48,334.71 कराेड रुपए था जोकि आज 10 फीसदी और गिरावट कर 21,747.44 करोड रुपए पर आ गया है। बीते 10 कारोबारी दिनों में 26,587.27 करोड रुपए की गिरावट देखने को मिल चुकी है। यही निवेशकों का नुकसान भी है। अगर किसी निवेशकों के पेटीएम के 1000 शेयर थे जिनकी वैल्यू 31 तारीख तक 761000 जिनकी वैल्यू में अब 3,48,600 रुपए पर आ गए हैं। इसका मतलब है कि ऐसे निवेशकों को पेटीएम पर 1000 शेयर पर 4,12,400 रुपए का नुकसान हाे चुका है।

लगातार दूसरे दिन 10% की गिरावट

पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कंयूनिकेशन के शेयर कारोबारी रिकॉर्ड लेवल पर नीचे आ गए। कंपनी के शेयर में लगातार दूसरे दिन 10 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और कंपनी का शेयर 342.40 रुपए के रिकॉर्ड लो पर नीचे आ गया। वैसे आज कंपनी का शेयर करीब 7 फीसदी की गिरावट के साथ 353.50 रुपए पर ओपन हुआ। एक दिन पहले कंपनी के शेयर में 10 फीसदी का लोअर सर्किट लगा था, जिसकी वजह से कंपनी के शेयर 380.35 रुपए पर बंद हुए। खास बात तो ये है कि 20 अक्टूबर को कंपनी का शेयर 998.30 रुपए के साथ 52 हफ्तों के हाई पर था। तब से अब तक यानी 78 कारोबारी दिनों में कंपनी के शेयर में 66 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है जबकि 10 कारोबारी दिनों यानी जब से कंपनी में बवाल शुरू हुआ है 55 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है।

आरबीआई के एक्शन के बाद पेटीएम के लिए हर तरह से झटके वाली खबर ही आ रही है। विदेशी ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी ने पेटीएम के शेयरों को डाउनग्रेड कर दिया है। मैक्वायरी ने पेटीएम के शेयरों को 'अंडरपरफॉर्म' की रेटिंग दे दी। कंपनी के शेयर का टार्गेट प्राइस गिराकर 275 रुपए कर दिया है। ब्रोकिंग फर्म ने पेटीएम के शेयरों का टार्गेट प्राइस में 57 फीसदी तक गिरा दिया। वहीं आरबीआई ने अपने फैसले का रिव्यू करने से इनकार कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *