झुंझुनू कलेक्टर के निर्देशों के बाद अस्पताल में सफाई व सुधरी व्यवस्थाएँ, जनता बोली- भला हो कलेक्टर का
झुंझुनू.
अस्पताल में साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं के लिए पीएमओ डॉ. कमलेश झाझड़िया द्वारा हॉस्पिटल क्वालिटी टीम (एसक्यूटी) बनाई गई, जिसमें वार्डवार अलग-अलग चिकित्सकों को प्रभारी बनाकर सफाई कर्मचारियों व कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई। यह टीम साफ-सफाई के साथ अन्य व्यवस्थाओं की कमियों का निरीक्षण कर उसे दूर करने का कार्य करती है।
अस्पताल में कौन सा चिकित्सक कहां बैठता है, उनका ड्यूटी समय क्या है? इसकी जानकारी भी चस्पा की गई है, साथ ही राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी देने के लिए भी फ्लैक्स लगाए गए हैं। अस्पताल के आपातकालीन विभाग का मेंटनेस, मरम्मत व रंग-रोगन का कार्य भी करवाया जा रहा है। वहीं पार्किंग के लिए भी व्यवस्था का कार्य जारी है। पीएमओ डॉ झाझड़िया ने बताया कि अस्पताल में वरिष्ठ नागरिकों के लिए अलग से पर्ची काउंटर व दवा वितरण केंद्र (डीडीसी) भी बनाया गया है, ताकि वरिष्ठ नागरिकों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो। अन्यथा मरीजों की संख्या अधिक होने पर उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ता था। जिला प्रशासन के निर्देशानुसार अस्पताल में विभिन्न सुविधाओं पर कार्य किया जा रहा है। नई एक्स रे सीआर मशीन 2 दिन पहले चालू की गई है, जिससे एक्स रे रिपोर्ट लेने में पहले की तुलना में कम समय लगता है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी अलग से पर्ची काउंटर व डीडीसी की व्यवस्था की गई है।