नॉन टेक्निकल पदों पर स्थानीय को रोजगार से वंचित किया गया तो करेंगे जनांदोलन – बाफना
जगदलपुर
बस्तर के नगरनार इस्पात संयंत्र में स्थानीय युवा बेरोजगारों की भागीदारी तथा बेरोजगार नौजवानों को रोजगार के अवसर को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा प्रशासन व एनएमडीसी प्रबंधन से पत्रचार करने के उपरांत भी समस्या का कोई हल नहीं होने पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक संतोष बाफना ने एनएमडीसी के सीएमडी व अधिशासी निदेशक को पत्र लिखकर स्थानीय लोगों को नॉन टेक्निकल पदों पर रोजगार में 100 प्रतिशत आरक्षण की मांग करते हुए समस्या का समाधान नहीं होने पर जनांदोलन करने की चेतावनी दी है।
गौरतलब है कि एनएमडीसी प्रबंधन के द्वारा अंतिम चरण में नगरनार इस्पात संयंत्र के कार्यों को पूर्ण करने टेंडर जारी किए गए थे, जिसके पश्चात नगरनार इस्पात संयंत्र में कार्यरत कंपनियों ने प्रबंधन से कार्य लेकर स्थानीय लोगों की अनदेखी करते हुए संयंत्र संचालन के लिए नॉन टेक्निकल व टेक्निकल पदों पर बाहरी राज्य के श्रमिकों को भर्ती किया है। जिसके बाद से स्थानियों को रोजगार में प्राथमिकता की मांग जोर पकड़ती जा रही है।