केन्द्रीय कृषि मंत्री से कृषि मंत्री पटेल ने की भेंट
भोपाल
केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने गुरूवार को नई दिल्ली में मुलाकात की। उन्होंने तोमर को प्रदेश में लहसुन-प्याज की गिरती कीमतों से किसानों को हो रहे आर्थिक नुकसान और अन्य परेशानियों से अवगत कराया।
केन्द्रीय मंत्री तोमर ने केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा लहसुन-प्याज जैसी फसलों के लिये मिश्रित योजना बना कर क्रियान्वयन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अधिक उत्पादन होने पर उपज को अधिक समय तक सुरक्षित रखने के लिये कोल्ड-स्टोरेज की सुविधाएँ मुहैया कराई जानी चाहिये। साथ ही फ्रीजर की सुविधा होने पर 20 से 25 क्विंटल की उपज को सुरक्षित रखने में सहायता मिलेगी और किसानों को आर्थिक हानि से बचाया जा सकेगा।
केन्द्रीय कृषि मंत्री तोमर ने कृषि मंत्री पटेल को आश्वस्त किया कि किसानों के हित में सभी आवश्यक कदम उठाये जायेंगे। मंत्री पटेल के साथ हरदा-बैतूल संसदीय क्षेत्र के लोकसभा सदस्य दुर्गादास उइके भी मौजूद थे।