November 23, 2024

Pro Kabaddi League: पवन सहरावत के 22 प्वॉइंट के बावजूद हारी तेलुगू टाइटंस, जयपुर पैंथर्स दोबारा टॉप पर पहुंची

0

पंचकूला/जयपुर.

हाई-फ्लायर पवन सहरावत के 22 प्वॉइंट के बावजूद तेलुगू टाइटंस को शुक्रवार को ताऊ देवीलाल इंडोर स्टेडियम, पंचकूला में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 10वें सीजन के 123वें मैच में हार का सामना करना पड़ा। जयपुर पिंक पैंथर्स ने तेलुगू टाइटंस को 51-44 से हराकर अंकतालिका में फिर से नंबर वन का स्थान हासिल कर लिया।

विजेता जयपुर की ओर से अर्जुन देशवाल ने 16 और डिफेंडर सुनील कुमार ने आठ प्वॉइंट कमाए। तेलुगू के लिए पवन के 22 अंकों के अलावा मिलाद जब्बारी ने हाई-5 लगाया। जयपुर पिंक पैंथर्स की 21 मैचों में यह 15वीं जीत है और टीम 87 अंकों के साथ फिर से टॉप पर पहुंच गई है। तेलुगू टाइटंस को 21 मैचों में 19वीं हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों के बीच पहले पांच मिनट के खेल में कड़ा मुकाबला देखने को मिला। तेलुगू टाइटंस के लिए हाई-फ्लायर पवन सहरावत शुरुआत से ही शानदार फॉर्म में दिखे। पहले छह मिनट के खेल में दोनों टीमें 6-6 की बराबरी पर थी। जयपुर पिंक पैंथर्स के द्वारा तीन प्वॉइंट की बढ़त बनाने के बावजूद तेलुगू टाइटंस ने वापसी कर ली और इसके बाद पहले 10 मिनट के खेल में दोनों टीमें 10-10 की बराबरी पर आ चुकी थी।

मुकाबले के 13वें मिनट में तेलुगू टाइटंस ने मौजूदा चैंपियन को ऑल आउट कर दिया और फिर पवन सहरावत ने नौ रेड में ही अपना सुपर-10 भी पूरा कर लिया। इसी बीच, रेजा ने पवन को सुपर टैकल कर दिया। इसके बावजूद 15वें मिनट तक तेलुगू टाइटंस की टीम ने 20-16 की लीड बना ली। तेलुगू टाइटंस ने17वें मिनट भी जयपुर पिंक पैंथर्स को ऑलआउट करके अपने स्कोर को 26-18 तक पहुंचा दिया। इसके साथ ही तेलुगू टाइटंस ने 28-20 के स्कोर के साथ पहले हाफ की समाप्ति की।

दूसरे हाफ के शुरू होने के बाद पैंथर्स ने दहाड़ना शुरू कर दिया और उसने तेलुगू की टीम को ऑल आउट की ओर धकेल दिया। 23वें मिनट में आखिरकार टाइटंस ऑल आउट हो गई और जयपुर ने वापसी करते हुए लीड को कम करके दो अंकों तक सीमित कर दिया। अगले ही मिनट में अर्जुन देशवाल ने सुपर रेड लगाकर पिंक पैंथर्स को 31-29 से आगे कर दिया। इसके साथ ही देशवाल इस सीजन के नंबर-1 रेडर बन गए। उन्होंने फिर एक और सुपर रेड लगाकर जयपुर को चार प्वॉइंट की बढ़त दिला दी।

मैच के 27वें मिनट में पवन ने सुपर टैकल करके तेलुगू को मुकाबले में बनाए रखा। 29वें मिनट तक दोनों टीमें 34-34 की बराबरी पर थी। इसी बीच, पवन सहरावत टैकल कर लिए गए और लेकिन अगली रेड के बाद ही वह रिवाइव होकर अंदर आ गए। पवन ने अंदर आते ही जयपुर को ऑल आउट की ओर धकेल दिया। लेकिन सुनील के द्वारा सुपर रेड लगाने के बाद जयपुर ने खुद को ऑल आउट होने से बचा लिया और टीम फिर ले लीड में आ गई। अंतिम पांच मिनट के खेल में जयपुर पिंक पैंथर्स ने तीन प्वॉइंट की लीड ले ली। मौजूदा चैंपियन ने 38वें मिनट में तेलुगू टाइटंस को ऑल आउट करके नौ प्वॉइंट की शानदार लीड कायम कर ली। जयपुर पिंक पैंथर्स ने इसके साथ ही 51-44 के स्कोर के साथ एक और रोमांचक जीत दर्ज कर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *