September 30, 2024

चेतेश्नर पुजारा का रणजी ट्रॉफी 2024 में बल्ला जमकर बोल रहा, ठोका 63वां शतक

0

नई दिल्ली
टीम इंडिया से बाहर चल रहे चेतेश्नर पुजारा का रणजी ट्रॉफी 2024 में बल्ला जमकर बोल रहा है। सौराष्ट्र की टीम का हिस्सा पुजारा ने टूर्नामेंट में एक और शतकीय पारी खेली है। उन्होंने शनिवार को मणिपुर के खिलाफ 105 गेंदों में 12 चौकों और 1 छक्के की मदद से 108 रन बनाए। यह उनके फर्स्ट क्लास करियर का 63वां शतक है। वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वाधिक सेंचुरी जड़ने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में चौथे नंबर पर हैं। वह मौजूदा रणजी सीजन में 750 से अधिक रन बटोर चुके हैं, जिसमें एक डबल सेंचुरी और एक शतक शामिल है।

मणिपुर ने राजकोट के सनोसरा क्रिकेट ग्राउंड ए में पहली पारी में 142 रन जुटाए। वहीं, सौराष्ट के बल्लेबाजों ने मणिपुर के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी।  सौराष्ट ने दूसरे दिन टी ब्रेक तक 104.1 ओवर में  529/6 रन जोड़े। कप्तान अर्पित वासवदा (148) और प्रेरक मांकड़ (173) ने पहली पारी में कमाल की बैटिंग की। वहीं, छठे नंबर पर उतरे पुजारा ने 102 गेंदों में सेंचुरी कंप्लीट की। अच्छे टच में नजर आ रहे 36 वर्षीय पुजारा की पारी का अंत 10वें ओवर में रोनाल्ड लोंगजाम ने किया।

पुजारा ने जून 2023 में भारत के लिए आखिरी टेस्ट खेला था। वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशनप फाइनल में छाप नहीं छोड़ सके थे, जिसके बाद उन्हें ड्रॉप कर दिया गया। उन्हें वेस्टइंडीड, साउथ अफ्रीका के अलावा मौजूदा इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया। हालांकि, पुजारा टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं। उन्होंने 103 टेस्ट में  7195 रन बनाए हैं।

पुजारा ने हाल ही में बातचीत में कहा, ''मैं वास्तव में महसूस करता हूं कि उम्र सिर्फ एक संख्या है। आपके सामने जेम्स एंडरसन का उदाहरण है जो 41 साल के हैं लेकिन इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ के गेंदबाज हैं। नोवाक ने हाल ही में कहा था कि 35 नया 25 है। खेल की गतिशीलता बदल रही है और खिलाड़ी फिट हो रहे हैं। मुझे नहीं लगा कि उम्र कोई बाधा है। विशेष रूप से उन खिलाड़ियों के लिए जो केवल एक ही प्रारूप खेलते हैं, जिससे मुझे लगता है कि इससे मुझे काफी मदद मिली है। अगर मैं केवल एक टेस्ट खेल रहा हूं, तो मैं अपने शरीर को बेहतर बनाए रख सकता हूं। आपको फिटनेस पर काम करने की जरूरत है।''

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *