November 23, 2024

Bihar News : लालू के ऑफर पर सीएम नीतीश बोले-एनडीए के साथ रहकर ही बिहार का विकास करेंगे, तेजस्वी के विभाग की जांच जरूरी

0

पटना. जब से राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार के लिए महागठबंधन का दरवाजा खुला रहने की बात कही है, तब से बिहार की सियासत गरमा गई है। अब सीएम नीतीश कुमार ने इस स्पष्ट बयान दे दिया है। भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जिनको जो कुछ बोलना है बोलते रहें उससे मुझे कुछ लेना-देना नहीं है। हम फिर से एनडीए में हैं और यहां हमलोग मिलकर बिहार का विकास करेंगे।

वहीं विधानसभा में लालू प्रसाद से मुलाकात के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब हम विधानसभा से निकल रहे थे तो लालू प्रसाद जी आ रहे थे। इस दौरान हमारी उनसे भेंट हुई और हमने उनका अभिवादन किया। हमारी जिससे भी मुलाकात होती है हम सबका स्वागत करते हैं, उनका अभिवादन करते हैं। वहीं विधानसभा में लालू प्रसाद से मुलाकात पर नीतीश कुमार  स्पष्ट कहा कि हम पक्ष और विपक्ष में रहते हुए एक दूसरे का सम्मान करते रहते हैं। विधानसभा मे मुलाकात होने के दौरान भी हमने उनका अभिवादन किया। इसका मतलब यह नहीं है कि हम उनके साथ आ रहे हैं। यहां एनडीए में वापस आ गए हैं। अब हम कहीं जाने वाले नहीं हैं। वहीं राजद कोटे से बिहार सरकार के मंत्री बनने वालों के विभाग की जांच कराए जाने पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोग हर विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हैं। कोई गड़बड़ी होगी तो उसकी जांच होगी। हम किसी को गड़बड़ नहीं करने देंगे। वहीं मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर सीएम नीतीश ने कहा कि अभी हमारे साथ और 8 मंत्री काम कर रहे हैं। सभी काम हो रहा है। मंत्रिमंडल विस्तार समय पर हो जायेगा।

लालू ने कहा था- दरवाजा तो खुला ही रहता है हमेशा
नीतीश कुमार को फिर मौका देने के सवाल पर लालू प्रसाद ने कहा कि आयेंगे तो देखेंगे। वहीं दरवाजा खुला रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि दरवाजा तो खुला ही रहता है हमेशा। राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी में कोई कमी नहीं है। वह प्रधानमंत्री बनेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *