September 22, 2024

एक पैर से स्कूल जाने वाली वायरल गर्ल सीमा को एक और तोहफा, छात्रा ने जताया आभार

0

जमुई
 बिहार में पिछले दिनों छात्र सोनू और सीमा खूब वायरल हुए थे। सोनू बेबाकी से सीएम नीतीश कुमार के सामने अपनी बात रखने के बाद वायरल हुआ था। वही दिव्यांग छात्रा सीमा एक पैर से कूद-कूद कर स्कूल जाने के लिए वायरल हुई थी। जिसके बाद कई लोग सीमा की मदद के लिए आगे आए थे लेकिन जिलाधिकारी की खास पहल के बाद सीमा को कृत्रिम पैर लगाए गए थे। भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) कानपुर ने सीमा को बेहतर गुणवत्ता वाला कृत्रिम पैर मुफ्त में लगाया था। कृत्रिम पैर लगने के बाद सीमा ने ज़िंदगी को नए तरह से जी रहीं थीं। वहीं अब वायरल गर्ल सीमा को एक और तोहफ़ा मिला है। सीमा को मिला एक और तोहफा एक पैर के सहारे स्कूल जाने वाली सीमा कृत्रिम पैर के ज़रिए दोनों पांव से स्कूल जाने लगी। सीमा की एक मुश्किल हल हुई।

 वहीं अब सीमा को आसानी से शिक्षा ग्रहण करने के लिए हाईटेक सुविधा दी गई है। अब वायरल गर्ल सीमा हाईटेक तकनीक से तालीम हासिल कर रही है। दरअसल ऑनलाइन कोचिंग संस्थान चलाने वाली एक कंपनी ने सीमा को टैबलेट दिया है जिसके सहारे वह ऑनलाइन पढ़ाई कर रही हैं। सीमा को मिले नए तोहफ़े पर सीमा और उसके परिजनों ने जिलाधिकारी अवनीश कुमार और कोचिंग चलाने वाली कंपनी का शुक्रिया अदा करते हुए खुशी का इज़हार भी किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed