Rajasthan News: लापता छात्र का शव चंबल घाटी में पेड़ों के बीच फंसा मिला, 9 दिन पहले टेस्ट देने के बहाने निकला था
कोटा/जयपुर.
शहर में रहकर जेईई की कोचिंग कर रहे छात्र रचित सौंधिया की लाश गडरिया महादेव इलाके में पेड़ और चट्टान के बीच अटकी मिली। छात्र रचित गत 11 फरवरी से लापता था। पिछले नौ दिनों से पुलिस प्रशासन और छात्र के परिजन लगातार रचित की खोज में लगे थे।
मामले के अनुसार गत 11 फरवरी को रचित टेस्ट देने के बहाने होस्टल से निकला लेकिन वापस नहीं पहुंचा था।
जांच में पुलिस को उसकी लोकेशन गडिरया महादेव के आसपास मिली थी। सीसीटीवी फुटेज देखने पर पुलिस को छात्र के संबंध में थोड़ा सुराग मिला। इस पर पुलिस ने वहां सर्च ऑपरेशन चलाया था। इस दौरान पुलिस को वहां रचित की चप्पल और मोबाइल भी मिला था। एसपी अमृता दुहान ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में एसडीआरएफ और नगर निगम के गोताखोर नदी और नदी से सटे जंगल में छात्र की तलाश में जुटे थे। बाद में ड्रोन की सहायता से छात्र की तलाश की गई तो छात्र का शव चंबल की घाटी में पेड़ पर फंसा मिला। परिजनों ने छात्र के शव की शिनाख्त कर ली है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।